Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़जज्बा उंगली पर स्याही लगाने का.वोटरों में मतदान का उत्साह तो प्रशासन...

जज्बा उंगली पर स्याही लगाने का.वोटरों में मतदान का उत्साह तो प्रशासन में सुविधा देने का जोश:न धूप की चिंता ना उम्र का डर, बस आ पहुंचे बुथ पर.,शहर में 74 प्रतिशत मतदान

इंदर कोटवानी..
तिल्दा नेवरा-लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत मंगलवार को तीसरे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. तिल्दा नेवरा शहर सहित ग्रामीण शेत्र में 74 प्रतिशत मतदान हुआ,पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली।सुबह मतदान की रफ्तार काफी तेज रही,लेकिन दोपहर को वोट देने वाले मतदाता धीमी गति से मतदान केन्द्रों आते रहे, बावजूद शाम तक अच्छा मतदान दर्ज हुआ.मौसम ने मतदाताओं का साथ दिया धूप तेज थी लेकिन हवाओं के कारण परेशानी कम हुई; लेकिन इवीएम से मतदान में समय अधिक लगा एक-एक वोट देने में 1 मिनट से ज्यादा का समय लगा जिसके कारण बुथो पर कतारे नजर आई.लंबी कतारे देख कर कई बुजुर्ग मतदाता वापस घर लौटते नजर आए.इवीएम से वोट देने के बाद बीप की आवाज आती.फिर रेड लाइट देरी से बंद हो रही थी.
हम-किसी-से-काम-नहीं-

मतदाता इवीएम का बटन दबाने के बाद बीप का आवाज के साथ ही आगे बढ़ता तो मतदान कर्मी उसे वही रोकने का इशारा करते बोलते मशीन पर नजर आने वाले रेड लाइट बंद होने के बाद निकालो. ऐसे में बटन दबाने के बाद भी 15 से 20 सेकंड  तक रुकना पड़ रहा था. शहर के करीब फ़ीसदी मतदाता वोट देने के लिए घर से ही नहीं निकले जबकि कुछ ऐसे लोग थे जो विषम परिस्थितियों में भी घर से निकले इसमें से कई दिव्यांग व्हीलचेयर पर आए तो कुछ मरीज एंबुलेंस से वोट देने पहुंचे कई बुजुर्गो को परिजन हाथों में उठाकर मतदान स्थल लिए तक ले आए|सभी मतदान केदो पर मतदाताओं की सुविधा के लिए  छाया रैंप. वालंटियर एवं व्हीलचेयर उपलब्ध कराए गए। बलोदा बाजार विधानसभा के तिल्दा क्षेत्र के मतदाताओं ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुनने के लिए वोट डालें।

जज्बा उंगली पर स्याही लगाने का,,,
मतदाताओं को घरों से निकालने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता सुबह से ही काफी सक्रिय दिखे.जबकि ज्यादातर कांग्रेसी घरों से बाहर ही नहीं निकले. भाजपा के पंडालो में कार्यकर्ताओं की फौज देखी गई.. भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेश वर्मा.लेमिक्षा गुरु डहरिया.पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल.विकास कोटवानी.घनश्याम अग्रवाल. रिंकू रमेश अग्रवाल. दीपक शर्मा. लक्ष्मी चंद नागवानी. सुदेश जैन,बैजू शर्मा. अनिल शर्मा. पार्षद कृष्णा शर्मा..राजकुमार गेडरे. खुमान वर्मा. कृपाराम पटेल.असवंतसाहू,दिनेश पंजवानी,खूबचंद वर्मा पोषण वर्मा,सुखदेव वर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता सक्रिय दिखे,जबकि दुर्गेश केसरवानी.विजय हरि रामानी.अजितेश शर्मा.सुनील सोनी. दशरथ डहरिया हरि कोठारी. पन्नालाल पठारे.जैसे कट्टर कांग्रेसी जरूर सक्रिय दिखे।
शाम को पहुंचे बृजमोहन कार्यकर्ताओं की थपथपाई पीठ
शाम 4 बजे भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल शहर पहुंचे और कई बुथो के बाहर लगे पंडालो में जाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.उन्होंने युवा नेता महेश अग्रवाल और विकास कोटवानी से पहले वोट प्रतिशत की जानकारी ली फिर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए और मेहनत करने की बात कही.इसी दौरान पत्रिका से चर्चा करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे देश के साथ रायपुर लोकसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत रही है और सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मेरी जीत यह कार्यकर्ता और मतदाता है साथी सबसे बड़ी गारंटी मोदी जी की गारंटी है.
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तुलसी नेवरा में मतदान करने इंतजार में ..
मतदान करने पर आमजन का जताया आभार,छत्तीसगढ़ में सभी11लोकसभा सीटे जीतेगी बीजेपी:  टंकराम वर्मा

छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा  ने मंगलवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत सात सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर आमजन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आज का मतदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत और मजबूत नेतृत्व में युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों के दृढ़ विश्वास को दिखा रहा है. भाजपा प्रदेश में सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर हैट्रिक का इतिहास बनाएगी। मंत्री वर्मा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जनता जनार्दन  ने अपने मत का सदउपयोग किया है।आमजन ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के खिलाफ मतदान किया है। इसके पहले मंत्री ने परिवार के सदस्यों के साथ नेवरा पहुचकर तिल्दा तुलसी में मतदान किया,

भाजपा की हैट्रिक के लिए किया मतदान:विकास कोटवानी
वार्ड 16 के भाजपा पार्षद विकास कोटवानी ने शहर और वार्ड के मतदाताओं का आभार जताया।उन्होंने कहा कि मोदी है उम्मीद. मोदी है विश्वास” लोकतंत्र में जनता द्वारा जनता के लिए सरकार चुनी जाती है और आज प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटीयों पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार हैट्रिक लगाने का काम पूरा कर दिया मतदान के बाद हम विश्वास से कह सकते हैं कि शहरी नहीं पूरे प्रदेश के सभी 11 सीटों पर कमल खिलेगा।

मतदान केंद्र के बाहर वोट करने के लिए इंतजार में बैठी महिलाएं
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments