छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम है। भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। वहीं पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे। इसके बाद बीजेपी से 86 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। कुल 44 नए चेहरों को भाजपा मौका दे रही है।
भाजपा की ओर से अब सिर्फ चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी रह गया है। इनमें बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर शामिल हैं। भावना बोहरा जिला पंचायत में सभापति हैं और प्रदेश महिला मोर्चा की संगठन मंत्री हैं। कांग्रेस की ओर से पंडरिया में नीलकंठ चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है।