Wednesday, January 28, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में 'Drishyam' फिल्म देखकर 3 बच्चों की मां की हत्या, प्रेमी...

छत्तीसगढ़ में ‘Drishyam’ फिल्म देखकर 3 बच्चों की मां की हत्या, प्रेमी और पूर्व पति गिरफ्तार

कवर्धा-छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पूर्व पति और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि महिला 3 बच्चों की मां है,तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता ले रही थी। वहीं प्रेमी को फंसाने की धमकी देकर उससे भी बार-बार पैसे मांग रही थी। जिससे परेशान होकर दोनों ने मारने की साजिश रची,वारदात के पहले दृश्यम फिल्म देखी उसके बाद धानीखुटा के जंगल ले जाकर गला घोंट कर हत्या कर दी । मामला कवर्धा जिले के लोहारा थाना क्षेत्र का है।

अब 22 दिन बाद पुलिस ने घोर नक्सली क्षेत्र धानीखूटा के जंगल से कब्र खोदकर शव बाहर निकाला है। महिला की स्कूटी और बाकी सामान अलग-अलग जगह से बरामद किए गए हैं। आरोपी पति लुकेश साहू और प्रेमी राजाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, कल्याणपुर निवासी महिला ग्वालिन साहू (28) की शादी 10 साल पहले 2012 में ग्राम चिमागोंदी निवासी लुकेश साहू (29) से हुई थी। दोनों के 3 बच्चे भी हैं। इस बीच महिला का गांव के ही राजाराम साहू के साथ प्रेम संबंध बन गया। जिस कारण पति लुकेश साहू ने पत्नी को कोर्ट के माध्यम से तलाक दे दिया था।

कोर्ट ने पत्नी और बच्चों को खर्च के लिए भरण-पोषण 10 हजार रुपए महीना देना तय किया था। इसके बाद महिला गांव में अपने प्रेमी राजाराम साहू के घर आकर रहने लगी। हालांकि महिला अपने प्रेमी को भी छोड़कर चली गई थी।

महिला प्रेमी को फंसाने की धमकी देकर बार-बार पैसे की भी मांग करने लगी। धमकाने और पैसे ऐंठने से पूर्व पति और प्रेमी दोनों ही परेशान हो गए। दोनों एक-दूसरे को जानते थे लिहाजा दोनों ने मिलकर महिला की हत्या की साजिश रची। इसी के तहत लाश को ठिकाने लगाने और सबूत को छिपाने दृश्यम फिल्म भी देखी गई।

पूर्व पति के केस के सिलसिले में ही महिला 18 जुलाई को कोर्ट आई थी।तब महिला के प्रेमी ने रात में उसे कवर्धा में ही रोक लिया।इसके बाद अगले दिन 19 जुलाई को प्रेमी राजाराम साहू महिला को घुमाने धानीखुटा के जंगल ले गया।पीछे-पीछे पूर्व पति लुकेश साहू भी पहुंचा। इसी बीच मौका पाकर प्रेमी ने महिला का गला घोंट दिया।

शव को जंगल में ही दोनों ने दफना दिया और महिला की स्कूटी को वहां से करीब 20 किलोमीटर दूर कर्रानाला डैम में फेंक दिया। पुलिस को गुमराह करने वे महिला का मोबाइल भी चालू बंद करते रहे। इसके बाद दोनों ने रेंगाखार गांव में कुदारी फावड़ा और नमक की बोरी लेकर मौके पर पहुंचे। गड्ढा खोदकर महिला की लाश के ऊपर नमक डाल दिया।

पुलिस के बताए अनुसार  महिला के परिजनों ने 22 जुलाई को लोहारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजन ने बताया कि, उसकी बहन ग्वालिन साहू 18 जुलाई को न्यायालय कवर्धा गई थी, लेकिन अब तक घर नहीं लौटी है। फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने जांच शुरू की, तो पति और प्रेमी के बारे में पता चला।

वही, घटना के दिन तीनों का मोबाइल लोकेशन भी एक जगह दिखाने पर पुलिस को शक हुआ। इसके बाद थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कुबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि, प्रेमी राजाराम साहू महिला के पैसे की मांग से परेशान था। वहीं पति लुकेश साहू पत्नी को हर महीने खर्च देने से परेशान था।

आरोपियों ने बताया कि, महिला के कपड़े को अलग जगह और उसके जेवर को चिमागोंदी गांव के पास जमीन में गड्ढा खोद कर दबा दिया है। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने महिला की लाश और सामग्री को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments