भिलाई\दुर्ग
दुर्ग में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार भाजपा नेता और पूर्व पार्षद रॉबर्ट कामिल के बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है. यह पूरी घटना देर रात की है.
पूर्व पार्षद का बेटा अपने घर की ओर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ विवाद करने लगे. इसके बाद उसका अपहरण करने की भी कोशिश की गई, लेकिन भाजपा नेता का बेटा वहां से भाग निकला. फिर लाठी डंडे और हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई की गई.
बदमाश जब पार्षद पुत्र की पिटाई कर रहे थे, उसी दौरान वहां डायल 112 टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. डायल 112 की गाड़ी देख बदमाश वहां से भाग निकले. डायल 112 ने तत्काल युवक को अस्पताल पहुंचाया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.
फिलहाल युवक का सेक्टर 9 के अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब भिलाई नगर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.
बीते सोमवार को बेमेतरा के चारभाठा गांव में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में विधायक पर जानलेवा हमला हुआ. विधायक दीपेश साहू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. इसी दौरान किसी ने मंच पर मौजूद विधायक पर किसी ने पेट्रोल बम फेंककर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की, जो वहां मौजूद दूसरे युवक को लग गई. इस घटना में युवक को सर में गंभीर चोट आई.