Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? किसानों ने सीएम के नाम...

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख? किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार से की ये बड़ी मांग

रायपुर-छत्तीसगढ़ में नवंबर महीने सेसमर्थन मूल्य पर धान खरीदी  जारी है, लेकिन बस्तर सभाग में हालात इसके बिल्कुल उलट नजर आ रहे हैं। यहां कर्ज लेकर खेती करने वाले किसान धान बेचने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं। वजह यह है कि बड़ी संख्या में किसानों के टोकन नहीं कट पा रहे हैं, जिससे वे उपार्जन केंद्रों में धान नहीं बेच पा रहे।

समस्या से परेशान किसानों ने आज टोकन कटाने की तिथि बढ़ाने खरीदी की लिमिट बढ़ाने और सत्यापन के लिए ऑनलाइन पोर्टल दोबारा खोलने की मांग को लेकर  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। किसानों की इन मांगों को कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिला है। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर किसानों से ठगी करने का आरोप लगाया है। प्रभावित किसान लखेश्वर कश्यप ने बताया कि जब किसान टोकन कटवाने जाता है, तो सिस्टम में खाते में “खाली स्थान” नहीं दिखता, जिसके कारण टोकन नहीं कटता। उन्होंने मांग की कि टोकन काटने की अंतिम तिथि 14-15 फरवरी तक बढ़ाई जाए, ताकि कर्ज लिए किसान अपना धान बेचकर ऋण चुका सकें। उनका कहना है कि खरीदी केंद्रों में जाने पर रकबे का सत्यापन नहीं दिख रहा, जबकि सरकार ने सत्यापन की वेबसाइट भी बंद कर दी है। ऐसे में सरकार की कथनी और करनी में फर्क साफ नजर आ रहा है।

प्रभावित किसान सुभाष बघेल ने कहा कि सरकार दावा करती है कि किसानों का दाना-दाना खरीदा जाएगा, लेकिन न तो टोकन कट रहा है, न एग्रिस्टेक में नाम दिख रहा है और न ही सत्यापन हो पा रहा है। उन्होंने मांग की कि पोर्टल खोलकर दोबारा सत्यापन कराया जाए, क्योंकि किसान दर-दर भटक रहे हैं। किसान जगनाथ कश्यप ने बताया कि एग्रिस्टेक सत्यापन नहीं दिखने के कारण उन्हें तहसील कार्यालय के चार चक्कर लगाने पड़े, साथ ही एसडीएम कार्यालय भी जाना पड़ा। अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन तो दिया, लेकिन खरीदी केंद्रों में अब भी टोकन में एग्रिस्टेक शो नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि खेती के लिए 20 हजार रुपए का ऋण लिया था, जिसे धान बेचकर चुकाना था, लेकिन अब धान नहीं बिक पा रहा। ऐसी स्थिति में उन्होंने ऋण माफी की मांग भी उठाई।

किसान मोहन बघेल ने कहा कि उन्होंने करीब 3 लाख रुपए का ऋण लिया है, लेकिन अब तक सिर्फ 50 क्विंटल धान ही बेच पाए हैं। कई ऐसे किसान हैं, जिन्होंने एक दाना भी धान नहीं बेचा। इसी वजह से किसान लिमिट बढ़ाने, टोकन की तिथि आगे बढ़ाने और सत्यापन वेबसाइट खोलने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस पूरे मामले पर पीसीसी दीपक बैज  ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत धान खरीदी को लेकर साफ नहीं है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिला, खरीदी केंद्रों में लिमिट कम कर दी गई और 31 जनवरी तक टोकन बांट दिए गए। इसके चलते कई किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि किसानों का धान न खरीदकर सरकार उन्हें आत्महत्या की ओर धकेल रही है और भाजपा ने किसानों से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments