Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक बन गई है करप्शन का...

छत्तीसगढ़ में पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक बन गई है करप्शन का चेन – शाह

राजनांदगांव। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के नामांकन दाखिले में पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करप्शन का चेन बन गई है।  छत्तीसगढ़ इस्पात और सीमेंट हब बना है लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना दिया है। लेकिन इस बार जनता फिर से छत्तीसगढ़ में कमल को खिलाएगा।

शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, सांसद संतोष पांडेय के साथ ही अन्य सभी प्रत्याशियों का आमसभा में उपस्थित लोगों से परिचय कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सरकार ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने और हर क्षेत्र को विकसित करने का काम किया। पीडीएस को बेहतर तरीके से

श्री शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लेते हुए वह अपने काम का हिसाब नहीं देते हैं और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व राजा साहब यानी उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव से हिसाब लेते हैं। छत्तीसगढ़ इस्पात और सीमेंट हब बना है, यहां आईआईटी, आईआईएम और एम्स की स्थापना की गई है लेकिन भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना दिया है और छत्तीसगढ़ का पैसा दिल्ली दरबार में जा रहा है। घोटालों की ऐसी सूची पहले कभी नहीं बन और अब तो पीएससी में भी घोटाला इस सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ में पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक करप्शन का चेन बन गई है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए है और तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कमल जरुर खिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments