रायगढ़-नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नगर निगम के महापौर के लिए जारी की गई सूची में एक ऐसा नाम है जो काफी चर्चा में है. यह नाम है रायगढ़ से चाय बेचने वाले एक कार्यकर्ता का जिसे भाजपा ने महापौर प्रत्याशी बनाया है..।
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रायगढ़ नगर निगम के बेहद गरीब कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को भाजपा ने रायगढ़ से महापौर प्रत्याशी बनाया है..। जीवर्धन चौहान पिछले 29 साल से भाजपा कार्यकर्ता है..।और चाय बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे हैं..। हालांकि आज के दौर में चुनाव लड़ना काफी महंगा हो चुका है लेकिन भाजपा ने एक गरीब और जमीनी कार्यकर्ता को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा का पैमाना अमीरी-गरीबी नहीं है..।
उधर जीवर्धन चौहान को टिकट मिलने के बाद से रायगढ़ में ही नहीं पूरे प्रदेश में इस बात की चर्चा है कि चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी पर भाजपा ने विश्वास जताया तो आज वे देश के प्रधानमंत्री हैं और वे एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में उसकी एक अलग पहचान बन चुकी है.. अब भाजपा ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान पर विश्वास जताया है अब देखना यह है कि 29 साल से बीजेपी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान भाजपा के विश्वास को कायम रखने में सफल होते या नही .. टिकट मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो शेयर किया है जो वायरल होने के बाद सुर्खियों में है