रायपुरजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार रायपुर छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के समता कॉलोनी निवास से अतिम संस्कार के लिए निकली यात्रा मरवाड़ी श्मशान घाट पहुंच रही है। अंतिम यात्रा निकलने के पहले राज्यपाल रामेन डेका के साथ स्पीकर रमन सिंह ने दिनेश केघर पहुंच कर उनके परिजनों और ओतनी व् बच्चो को सांत्वना दी। उधर, दिनेश के अंतिम दर्शन के बाद उनकी पत्नी बेहोश हो गई.उसकी बेटी मुड मुड़-मुड़कर पापा को देखती रही। वह शव के पास से हटने को तैयार नहीं थी।

बता दें कि बुधवार देर रात कारोबारी का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया। एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए।एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश के शव को कंधा दिया। एम्बुलेंस से शव निकालकर घर के भीतर ले गए। घर के अंदर और बाहर लोगों की भीड़ जमा रही।

दिनेश की अंतिम यात्रा मारवाड़ी शमशान घाट पहुंच चुकी है। जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद है। कुछ ही देर में विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देशवासियों को झकझोर करके रख दिया है। पूरा देश आक्रोशित है,, जब मीरानिया की शव यात्रा तत्यापारा से गुजरी तो सड़क पर पाकिस्तान के खिलाफ लोगो का गुस्सा देखने को मिला लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकियों के फोटो छपे स्कैनचर चिपकाए रखे थे। लोग पोस्टरों को रौंदते हुए गुजर रहे थे मीरानिया की शव यात्रा भी उन्हीं के ऊपर से ही गुजरी..

