सूरत। लोकसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घटनाक्रम के बीच गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा के निर्विरोध जीतने का रास्ता साफ हो गया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल ने जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने और बसपा प्रत्याशी सहित अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने नाम वापस लिए जाने के बाद ये हालात बने हैं।
दरअसल, सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी ने नामांकन दाखिल किया था, जिस पर भाजपा ने आपत्ति जाहिर करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की, मामले में सुनवाई हुई और रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के सामने बसपा, सहित अन्य दल और निर्दलीय उम्मीदवार ही मैदान में बचे थे।
सोमवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व में ही नाम वापस ले चुके थे, जिसके बाद अंतिम समय में बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल ने भी नामांकन वापस ले लिया। ऐसे में अब भाजपा के सामने कोई चुनौती नहीं है, ऐसे में भाजपा के सामने निर्विरोध जीतने का रास्ता साफ हो गया है।