भारतीय विकेटकीपर इशान किशन ने एक बार फिर से अपने शानदार खेल से सभी का दिल जीत लिया। 24 साल के इशान किशन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी में धमाकेदार पारी खेली और इसके बाद विकेट के पीछे एक अद्भुत कैच पकड़कर अपनी छाप छोड़ी। इशान का कैच इतना जबरदस्त था, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया और देखते-देखते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।