तिल्दा नेवरा -शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना चिरायु के तहत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा के डॉक्टरों द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का स्वास्थ का परीक्षण किया गया। जाच में कमजोर बच्चों की पहचान कर उनका नि;शुल्क इलाज किया जाएगा,इसके आलावा रक्त अल्पता एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु डाक्टरों द्वारा अधिक से अधिक हरी पत्तेदार सब्जियों का उपभोग करने के साथ संतुलित आहार अपने भोजन में अपनाने का सलाह दी।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिगरेट ,गुटका ,बीड़ी, तंबाकू जैसे पदार्थों के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया, विश्व में हर 5 मौत में से एक मौत तंबाकू सेवन से होती है। हर 8 सेकंड में एक मौत तंबाकू और तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से होती है। छत्तीसगढ़ में लगभग 65 हजार कैंसर पीड़ित मरीज हैं | इन मरीजो ने किसी न किसी रूप में तंबाकू जनित वस्तुओ का सेवन किया हैं ।डॉक्टरों द्वारा तंबाकू छोड़ने के उपाय भी बताए गए। जिसमें ज्यादा से ज्यादा पानी पीना , चुइंगम चबाना , लौंग या सौफ खाना ,दालचीनी चबाना आदि शामिल है । इस मौके पर बच्चों को तंबाकू जनित उत्पादों से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। 113 बालक,184 बालिकाओं का स्वास्थ परिक्षण किया गया। इस अवसर डॉ भावना तिवारी, डॉ पंकज तिवारी , फार्मासिस्ट आरती सेन, एएनएम रेणुका ठाकुर ,जितेंद्र वर्मा व्याख्याता, ज्योति कश्यप, निक्की अग्रवाल, नीलम वर्मा, मोती सिंह ध्रुव, सरिता वर्मा,अन्नु वर्मा,सहित शिक्षक पर शिक्षिकाएं उपस्थित थे