चांदी की कीमतों (Silver Price) में पिछल कुछ दिनों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक चांदी का भाव उछलकर 77,350 रुपये रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गया था.
सोने-चांदी की कीमतों में रॉकेट सी तेजी जारी है. इनके दाम हर बीतते दिन के साथ नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं.
एक और जहां पीली धातु Gold 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है, तो वहीं चांदी (Silver) के भाव आपके होश उड़ाने वाले हैं.
चांदी की रेट 77000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच चुका है. गुरुवार को चांदी का ग्लोबल रेट वैश्विक स्तर पर 1.09 प्रतिशत की तेजी केसाथ 25.74 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई थी.
स्थानीय बाजारों में चांदी के दाम आसमान पर
चांदी की कीमतों (Silver Price) में पिछल कुछ दिनों में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को खबर लिखे जाने तक चांदी का भाव उछलकर 77,350 रुपये प्रति किलोग्राम के पास पहुंच गया था. स्थानीय बाजारों में तो ये 81,000 रुपये प्रति किलो तक बिक रही थी. चांदी की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भी लगातार तेजी बनी हुई है. जिसका असर घरेलू मार्केट में साफतौर पर देखने को मिल रहा है. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण बाजार में सकारात्मक रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली है.
चांदी की कीमत में तेजी की वजह!
अमेरिका में बैंकिंग संकट के बीच उम्मीद से बेहतर महंगाई के आंकडों के सामने आने के बाद सोने-चांदी की कीमतों में खासी तेजी देखने को मिली है. सोने में तेजी के साथ ही चांदी का भाव अपने दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है. एक्सपर्ट आने वाले समय में इसके 90,000 रुपये के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद जता रहे हैं. सोने और चांदी की कीमतों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखते हुए मशहूर किताब ‘रिच डैड, पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट टी. कियोसाकी का पिछले साल 2022 में किया गया ट्वीट याद आता है. इसमें उन्होंने दावा किया था अमीर बनने का सबसे बेहतर जरिया चांदी बनने वाली है.