घर में नन्हे मेहमान का आना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होता है। परिवार में खुशी का भरपूर माहौल होता है। पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर लेते हैं। फिर चाहे वो उनके कपड़े हो, खिलौने हो या फिर नाम हो। हालांकि, इन सब में सबसे अहम नाम होता है। माता-पिता बच्चे का ऐसा नाम रखते हैं, जो उसे सार्थक करे। ऐसे में हम भी आपके लिए लेकर आए हैं यूनिक नामों की लिस्ट।

बिटिया को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम – फोटो : Adobe
अपनी बिटिया रानी को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम
आयरा
अगर पेरेंट्स अपनी लाडली को छोटा और यूनिक नाम देना चाहते हैं तो वह आयरा नाम का चुनाव कर सकते हैं। इस नाम का अर्थ होता है शुरुआत। इन दिनों यह नाम काफी ट्रेंडिंग में है। आप भी अपनी लक्ष्मी के लिए यह नाम रख सकती हैं।

बिटिया को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम – फोटो : Adobe
शिवन्या
शिवन्या नाम का अर्थ खुद महादेव होता है। अभिभावक अगर अपनी बिटिया रानी को निडर और साहसी बनाना चाहते हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं। यह आपकी बेटी के लिए एकदम परफेक्ट नाम होगा।
शिवन्या नाम का अर्थ खुद महादेव होता है। अभिभावक अगर अपनी बिटिया रानी को निडर और साहसी बनाना चाहते हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं। यह आपकी बेटी के लिए एकदम परफेक्ट नाम होगा।

बिटिया को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम –
रुद्राक्षी
रुद्राक्षी नाम का अर्थ है भगवान शिव की आंख। यह नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा, लेकिन यह काफी मीनिंगफुल नाम है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए किसी यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं।
रुद्राक्षी नाम का अर्थ है भगवान शिव की आंख। यह नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा, लेकिन यह काफी मीनिंगफुल नाम है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए किसी यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं।

बिटिया को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम – फोटो : Freepik
निया
यह नाम भले ही पुराना है, लेकिन काफी यूनिक और मीनिंगफुल भी है। निया नाम भगवान हनुमान से संबंधित है, जो भगवान शिव के ही भक्त थे। अगर आप भी अपनी बेटी में हनुमान जी जैसा तेज देखना चाहती हैं तो यह नाम रख सकती हैं।
यह नाम भले ही पुराना है, लेकिन काफी यूनिक और मीनिंगफुल भी है। निया नाम भगवान हनुमान से संबंधित है, जो भगवान शिव के ही भक्त थे। अगर आप भी अपनी बेटी में हनुमान जी जैसा तेज देखना चाहती हैं तो यह नाम रख सकती हैं।