Monday, March 31, 2025
Homeखेलघर में हुआ है बिटिया रानी का जन्म, महादेव के इन सुंदर...

घर में हुआ है बिटिया रानी का जन्म, महादेव के इन सुंदर नामों पर करें नामकरण

घर में नन्हे मेहमान का आना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होता है। परिवार में खुशी का भरपूर माहौल होता है। पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर लेते हैं। फिर चाहे वो उनके कपड़े हो, खिलौने हो या फिर नाम हो। हालांकि, इन सब में सबसे अहम नाम होता है। माता-पिता बच्चे का ऐसा नाम रखते हैं, जो उसे सार्थक करे। ऐसे में हम भी आपके लिए लेकर आए हैं यूनिक नामों की लिस्ट।
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना का एक प्रमुख पर्व है, जो फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भक्तगण उपवास रखते हैं, शिवलिंग का अभिषेक करते हैं, और रात्रि जागरण के माध्यम से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। इस पवित्र पर्व पर अगर भगवान शिव ने आपको नन्हे मेहमान के तोहफे से नवाजा है तो आप भी महादेव के नाम पर ही उसका नामकरण करें। घर में नन्हे मेहमान का आना किसी बड़ी खुशी से कम नहीं होता है। परिवार में खुशी का भरपूर माहौल होता है। पेरेंट्स बच्चे के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर लेते हैं। फिर चाहे वो उनके कपड़े हो, खिलौने हो या फिर नाम हो। हालांकि, इन सब में सबसे अहम नाम होता है। माता-पिता बच्चे का ऐसा नाम रखते हैं, जो उसे सार्थक करे। ऐसे में हम भी आपके लिए लेकर आए हैं यूनिक नामों की लिस्ट। आइए एक नजर डालते हैं…
Mahashivratri 2025 Daughter is born at home name her on these beautiful names Inspired By Lord Shiva Disprj

अपनी बिटिया रानी को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम

आयरा
अगर पेरेंट्स अपनी लाडली को छोटा और यूनिक नाम देना चाहते हैं तो वह आयरा नाम का चुनाव कर सकते हैं। इस नाम का अर्थ होता है शुरुआत। इन दिनों यह नाम काफी ट्रेंडिंग में है। आप भी अपनी लक्ष्मी के लिए यह नाम रख सकती हैं।

Mahashivratri 2025 Daughter is born at home name her on these beautiful names Inspired By Lord Shiva Disprj

बिटिया को दें महादेव से जुड़े ये सुंदर नाम – फोटो : Adobe

शिवन्या
शिवन्या नाम का अर्थ खुद महादेव होता है। अभिभावक अगर अपनी बिटिया रानी को निडर और साहसी बनाना चाहते हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं। यह आपकी बेटी के लिए एकदम परफेक्ट नाम होगा।
Mahashivratri 2025 Daughter is born at home name her on these beautiful names Inspired By Lord Shiva Disprj
रुद्राक्षी
रुद्राक्षी नाम का अर्थ है भगवान शिव की आंख। यह नाम बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा, लेकिन यह काफी मीनिंगफुल नाम है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए किसी यूनिक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं।
Mahashivratri 2025 Daughter is born at home name her on these beautiful names Inspired By Lord Shiva Disprj
निया
यह नाम भले ही पुराना है, लेकिन काफी यूनिक और मीनिंगफुल भी है। निया नाम भगवान हनुमान से संबंधित है, जो भगवान शिव के ही भक्त थे। अगर आप भी अपनी बेटी में हनुमान जी जैसा तेज देखना चाहती हैं तो यह नाम रख सकती हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments