Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाघर में सोई महिला के कान से टॉप्स खींचकर भागे..दो विधि संघर्षरत...

घर में सोई महिला के कान से टॉप्स खींचकर भागे..दो विधि संघर्षरत बालक सहित तीन गिरफ्तार..

तिल्दा नेवरा,घर में सोई वृद्ध महिला के कान से सोने के टॉप्स.छीनकर भागे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से टॉप्स और मोबाइल को जप्त किया है आरोपियों में दो संघर्षरत बालक शामिल है…

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 18 शिक्षक कॉलोनी में रहने वाली खेमिन चौहान 76 साल रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने घर में अकेली सोई हुई थी,लघभग रात एक बजे अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे और और घर में रखे सोने की बाली चोरी कर लिए जाते समय कान में पहले सोने के टॉप्स खींच लिए जिससे उसकी नींद खुल गई.और उसके कान से खून बहने लगा उन्होंने कानों को छुआ तो दोनों टॉप्स और पास में रखी पुरानी मोबाइल गायब थी उन्होंने चिल्लाया तो तीन युवक भागते हुए दिखे… उधर महिला के चिल्लाने पर आसपास के पड़ोसी जाग गए और जब उनके पास पहुंचे तो खेमिन के कानों से खून बह रहा था उन्होंने बताया कि तीन लोग उनके घर में आए और उसके कान से टाप्स खींच कर ले गए घटना की जानकारी मिली तो टी.आई सुदर्शन ध्रुव कुछ पुलिसकर्मियों के साथ रात को ही मौके पर पहुंच गए.. और आरोपियों की तलाश में जुट गए.. इस बीच टीआई ने इस वारदात की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करा दी और श्री अग्रवाल के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.. महिला ने पुलिस को आरोपियों की संख्या बता दी थी और पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी रही की रात को 3 की संख्या में शहर में कौन घूम रहा था.. इस बीच पुलिस ने सी.सी.टीवी कैमरे भी खंगाले.. इसी बीच पता चला कि आशु उर्फ साहिल साहू पिता नानुक को दो विधि संघर्षरत बालकों के साथ देवार मोहल्ले में संदिग्ध अवस्था में बैठे होने की जानकारी मिली.. खबर मिलते ही टीआई मौके पर पहुंच गए और पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे .. लेकिन पुलिस कर्मियों ने दोड़कर उन्हें पकड़ लिया … पुलिस के हत्थे चढ़ते ही साहिल रोते हुए करने लगा साहब इन दोनों के कहने पर मैं इनके साथ गया और रात को महिला के कान के टॉप्स खींच कर भाग आए और सामान को आपस में बांटना बताया… पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर एक विधि से संघर्षरत बालक के हिस्से में आए 1 जोड़ी वाली और दूसरे के हिस्से में आए टॉप्स और की पैड मोबाइल तथा तीसरे के हिस्से में आए एक सेट बाली कीमत लगभग 50 हजार रुपए जप्त कर लिया .. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 356,456, 32, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पहले उनके परिजनों को जानकारी दी, शाम को विधिवत गिरफ्तारी कर विधि संघर्षरत बालकों को बाल न्यायालय मैं पेश किया झा से दोनों को बाल बंदी गृह भेजा गया,वही मुख्य आरोपी साहिल साहू को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल किया गया..
”टीआई सुदर्शन ध्रुव” ने कहा कि शहर में कुछ ऐसे विधि संघर्षरत .बालक कि गैंग है जो चोरियों को अंजाम दे रही है हम गैंग तक पहुंचने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इस तरह की चोरियां पुलिस के लिए निश्चित रूप से चैलेंज वाली बात है, उन्होंने आश्वस्त किया कि मेरा हर संभव प्रयास रहेगा कि चोरी और अन्य अपराधों पर रोक लगे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments