.
तिल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदरू में शुक्रवार की रात हुई जितेंद्र की हत्या व उसके पुत्र पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में तिल्दा पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशु सिंह उईके सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.. वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे लेकिन तिल्दा के टीआई सुदर्शन ध्रुव के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए की गई नाकेबंदी चलते आरोपी भागने में सफल नहीं हो पाए और हत्या के 15 घंटे के अंदर ही 5 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया.. मुख्य आरोपी अंशु सिंह उसके को पुलिस ने रायपुर से पकड़ा.. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू व अन्य हथियार भी जप्त कर लिए हैं.. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात पुरानी रंजिश के चलते कुंदरू निवासी जितेंद्र पाल की आरोपियों ने चाकूओ गोदकर बेरहमी के साथ उनके मां के सामने हत्या कर दी थी और उसके बेटे आयुष पाल पर चाकू से 14 बार वार कर जानलेवा हमला किया था..
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे.. घटना के बाद गांव के लोग दहशत में थे.. कुछ छोटे भैया नेता इस मामले को राजनैतिक रंग देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे..
इस पर टीआई सुदर्शन ध्रुव ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया था, जिसमें वे कामयाब रहे और 15 घंटों के अंदर मुख्य आरोपी सहित आरोपी सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया…। पुलिस आरोपियों से हत्या के कारण की पूछताछ कर रही है..
सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपियों के चेहरे पुलिस के लिए मददगार साबित हुए..
पुलिस के लिए इस हत्याकांड में सीसीटीवी कैमरा काफी मददगार साबित हुआ.. सीसीटीवी के फुटेज के अनुसार पुलिस ने लगभग सभी आरोपियों की पहचान कर ली थी..हालांकि जितेंद्र पाल की हत्या का चश्मदीद गवाह उनका बेटा आयुष पाल जो अभी तिलक एक निजी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.. जीवित है और पुलिस ने उनके बयान के आधार पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है..