तिल्दा नेवरा-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शास.अंग्रेजी,हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय रायखेड़ा के शाला प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर उपस्थितजनों महात्मा गांधी के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संभोधित करते डोगेन्द्र नायक ने कहा कि गांधी जी के तीन सिद्धांत सत्य,अहिंसा व ब्रहमचर्य को आत्मसात कर बापूजी के विचारों को जीवन में उतारकर गांव,समाज व देशहित मे कार्य कर सार्थक करें।शिक्षक तारकेश्वर नायक ने बापूजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम कि अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया |
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुर्रे, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति मोहन लाल नायक,ओमप्रकाश वर्मा, तामेश्वर वर्मा, मारुतिनंदन, बिहारी लाल, राजेन्द्र तुरकाने, ओमप्रकाश बंजारी, मनहरण, निरंजन, गणेश राम सेन, रेखा, कृष्णी तुरकाने, कल्याणी, लक्ष्मी वर्मा, प्रभा, शाला के प्राचार्य गजेन्द्र वर्मा, प्रधानपाठक बिष्णु वर्मा, तारकेश्वर नायक,महेन्द्र वर्मा एवं शाला नायक लोकेश वर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी गीतांजलि सोनी, नेहा वर्मा, विशेष रूप से उपस्थित थे साथ ही ग्रामीण जन और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए। ।