रायपुर-छत्तीसगढ़ ककी राजधानी रायपुर में पति के अफेयर के चक्कर में पत्नी की अपने ही घर में पिटाई हो गई पति की गर्लफ्रेंड अपने भाई के साथ उसके घर में घुस कर अपने प्रेमी को खोजने लगी….। घर में मौजूद पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर महिला को बाल पकड़कर घसीटते रहे । पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।मामला सिविल लाइन थाना के गांधीनगर पंडरी के पास का है।
अंकिता निहाल नाम की महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करते पुलिस को बताया कि 2022 में उसकी शादी हुई है। उसके पति अजय निहाल का मोहल्ले के रहने वाली सीमा नाग के साथ अफेयर है। बीती आधी रात 12 बजे सीमा नाग अपने भाई कौशिक नाग के साथ आई और घर में घुस गईं।
इस दौरान घर में अंकिता और उसकी बहन मौजूद थे घर में गुसकर आरोपी भाई बहन अजय निहाल को खोजने लगे..।जब महिला ने कहा कि वे यहां पर नहीं है। तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए अंकिता और उसकी बहन की पिटाई कर दी इस दौरान उन्होंने बाल पकड़ कर खींचा और पत्थर से भी हमला किया इस हमले में दोनों महिला को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

