गरियाबंद छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है । ग्रामीण चक्काजाम कर के प्रदर्शन कर रहे हैं। सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के सड़क पर बैठने के चलते नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। चक्काजाम की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 8 पंचायत के 15 गांव में बिजली नहीं है और ग्रामीण कई सालों से बिजली की मांग कर रहे हैं। वहीं अब कई सालों से मांग पूरी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है। भूत बेड़ा, कोचेंगा, कोकड़ी, गरहाडीह और गौरगांव में सालो से बिजली नहीं है। इन सभी गांवों के ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं
ग्रामीणों के नेशनल हाइवे को जाम करने के कारन दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आपको बता दें कि, प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सालो से अंधेरे में रहने को मजबूर है।

