Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर भाटापारा में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर भाटापारा में विश्व एड्स दिवस मनाया गया

भाटापारा-छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के द्वारा शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर भाटापारा में विश्व एड्स दिवस मनाया गया । लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा के परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में बलौदा बाजार भाटापारा जिला में विगत आठ वर्षों से लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय गजानंद महाविद्यालय के पूर्णिमा साहू प्राचार्या द्वारा एचआईवी एड्स के विषय पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि एचआईवी/ एड्स को समाप्त करने के लिए सतत का प्रयास करना बहुत जरूरी है।

महाविद्यालय के प्रोफेसर जितेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया, कि बच्चों को भविष्य में और आज के परिस्थिति के अनुरूप स्वयं जागरूक होना और समाज को जागरूक करने की सख्त आवश्यकता महसूस कराया गया हम मिलकर एचआईवी ऐड्स को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास करना बहुत जरूरी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा के आईसीटीसी काउंसलर फरहत मिर्जा के द्वारा एचआईवी/ एड्स के विषय पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। अधिक जानकारी के लिए टोलफ्री 1097 में जानकारी लेने को कहा गया। जिला समन्वयक टी बी विभाग श्री कौशलेश तिवारी टी. बी. व एचआईवी के विषय में अवगत कराया गया |

चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह द्वारा बताया गया कि एचआईवी संक्रमण को कैसे शून्य में लाए| यह हम सभी को सोचने की जरूरत है, इस संदर्भ में नाको का उद्देश्य 95, 95, 95 को अवगत कराते हुए कहा गया कि हम सभी को खुद एचआईवी का स्टेटस पता होना आवश्यक है। 95 प्रतिशत लोगों को ART लिंक होना आवश्यक है। तीसरा 95 का उद्देश्य प्रतिदिन ART दवाई का समय पर सेवन करें। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता कराया गया जिसमें प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार वितरण किया गया | छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम का फीडबैक लिया गया। कार्यक्रम का संचालन शशिकिरण कुजूर व्याख्याता द्वारा किया गया।
चिराग सोशल वेलफेयर सोसाइटी के समस्त स्टॉफ द्वारा यातायात पुलिस थाना भाटापारा, ग्रामीण थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार मंडावी एवं समस्त स्टाफ अनुविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ बघेल एवं समस्त स्टॉफ, शहरी थाना भाटापारा समस्त पुलिस कर्मचारी को रेड रिबन लगाते हुए एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दिया गया।
मिनीमाता महाविद्यालय बलौदा बाजार में जिला अस्पताल बलौदा बाजार के सभी अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से विश्व एड्स दिवस मनाया गया। डॉ. राजेश अवस्थी जिला एड्स नोडल अधिकारी ने कहां की एचआईवी एक जानलेवा बीमारी है, जानकारी ही सुरक्षा का उपाय है । बीपीएम मैडम अनुपमा तिवारी द्वारा हेपेटाइटिस बी के बारे में जानकारी दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अस्पताल के आईसीटीसी काउंसलर प्रीति कौशिक, टीवी विभाग से आलोक दुबे खगेश्वर पटेल एवं चिराग संस्था से अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नम्रता साहू, परामर्शदाता सुलोचना देवांगन, आउटरीच वर्कर रामकुमार चेलक चित्ररेखा नारंग, बिंदेश्वरी टंडन, अनीता लहरें ,किरण सोनवानी ,का सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments