तिल्दा नेवरा-तिल्दा नेवरा के समीप ग्राम खम्हरिया मे राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग द्वारा फलदार पौधे अमरुद,निम्बु, कटहल,मुंगा,पपीता का वितरण किसानो को किया गया,साथ ही पौध रोपण भी किया गया,
इसी कड़ी में ग्राम खम्हरिया मे राजु शर्मा जिला पंचायत सभापति,के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच नेमसिंग कटरियाके उपस्थिति में उधानिकी विभाग के द्वरा फलदार पौधों का रोपण किया गया.इस मौके पर मजदूर नेता दिलीप कुमार,जागेश्वर वर्मा,छत्तन वर्मा, ढालेन्द्र वर्मा,द्वारिका वर्मा,भागीरथी सेन,मिथलेश यादव,राजेंद्र वर्मा,ज्ञानु शर्मा,जीतेन्द्र,पुरुषोत्तम,वेदराम उधानिकी विभाग से छाया पैकरा, दैनिक वेतन भोगी केदार वर्मा उपस्थित थे।