रायपुर। गुरुवार को जिस प्रकार कई बड़ी हस्तियों का भाजपा प्रवेश करना चर्चा में रहा वहीं सियासी गलियारे में जकांछ प्रमुख अमित जोगी के द्वारा जारी इमोश्नल पत्र के बाद चर्चा हो रही है कि वे कांग्रेस में पूरी पार्टी का विलय करने जा रहे हैं। हालांकि कोई अधिकृत पुष्टि जोगी या उनकी पार्टी की ओर से नहीं की गई है लेकिन उनकी माता जी विधायक रेणु जोगी का अभी भी श्रीमती सोनिया गांधी से सीधा संपर्क है। राजनीति में हालांकि स्व.जोगी व छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वर्तमान प्रमुखों का छत्तीस का आंकड़ा रहा है,जोगी को निकाल बाहर उन्ही की अगुवाई में किया गया था और इसी के बाद कांग्रेस सत्ता में पन्द्रह साल बाद लौटी थी,फिर भी जोगी पांच विधायक बनाने में सफल रहे थे। हालांकि अब दो ही रह गए हैं,लेकिन पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं का समूह अभी भी पार्टी से जुड़े हुए हैं। राजनीति में कुछ भी संभव हैं इसलिए माना जा रहा है कि जोगी कांग्रेस का भाजपा की जगह कांग्रेस में विलय ज्यादा संभावित हैं। एक-दो सप्ताह में स्थिति स्पष्ट हो जाने की संभावना