रायपुर-छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपी को होटल में ऐश कराने वाले जेल प्रहरी लखन जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। प्रहरी जायसवाल पर जेल मैन्युअल तोडऩे और अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप है। कस्टम मिलिंग के आरोपी को ले गया था होटल औस उसके बच्चों को मॉल घुमाता रहा।