Friday, November 22, 2024
Homeछत्तीसगढ़कृषि विकास योजना घटक रफ्तार के तहत, किसानों को मुफ्त में बाटा...

कृषि विकास योजना घटक रफ्तार के तहत, किसानों को मुफ्त में बाटा गया. सरसों का मिनी किट

तिल्दा नेवरा -वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड कार्यालय तिल्दा में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आए कृषकों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना घटक रफ्तार अंतर्गत शत प्रतिशत अनुदान के तहत सरसों मिनी किट का वितरण किया गया |उक्त अवसर पर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कृषि समिति के सभापति किसान नेता राजू शर्मा द्वारा किसानों को मिनी किट का वितरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी, योजना को सफल बनाने एवं गौ माताओं को गौठानों में भोजन कराने के लिए पैरा दान करने की अपील करते कहा की अधिकारी शासन की योजना का लाभ किसानों को शत प्रतिशत मिले इस ओर विशेष धयान देने की हिदायत दी |राजू शर्मा ने कहा कि सरसों बीज की गुणवत्ता अच्छी है किसान इसके माध्यम से आगामी वर्ष के लिए बीज भी तैयार कर सकते हैं ,इन्हें बीज निगम के माध्यम से पंजीयन कराकर बीज निगम में बिक्री भी कर सकते हैं उन्होंने आगामी वर्ष भी उक्त बीज को बोने की अपील किसानो से की है| इस मोके पर राजू शर्मा ने कृषक राकेश वर्मा, आकाश यदु, सुरेश वर्मा, भुवनेश्वर वर्मा, रामकिशन वर्मा,आदि किसानो को  विभिन्न किस्मों के सरसों बीज का वितरण किया| कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि अधिकारी जीएस यादव, कृषि विकास अधिकारी गौराहा, कृषि विकास अधिकारी दंडोतिया, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी निखिल, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी धनंजय साहू, एनपीएम एवं बड़ी संख्या में किसान, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments