तिल्दा नेवरा- शासकीय उद्यानिकी रोपनीय आरंग के तत्वावधान में मंगलवार को कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया किया गया।किसान नेता राजू शर्मा जिला पंचायत सभापति, के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कृषक संगोष्ठीमें सरपंच नारायण पाल, दाऊ मंगल मूर्ति अग्रवाल, उद्यान अधीक्षक एनके सरकार, उद्यान कृषि विस्तार अधिकारी शोभना झा क्षेत्रीय सलाहकार छाया पैकरा, मिथिलेश जोशी, श्रीमती कोमल जांगड़े, दीपक साहू, रामाधार साहू इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से शामिल हुए|
इस अवसर पर किसान नेता राजू शर्मा के द्वारा किसानों को बेगन, मिर्च, कद्दू आदि पौधे एवं बीजों का वितरण किया गया राष्ट्रीय बगवानी योजना नदी कछार आदि योजना अंतर्गत उन्नत कृषि के लिए टपक सिंचाई योजना खेती मसाला योजना के सबंध में कृषकों को जानकारी दी गई साथ ही कृषकों को बाड़ी रोपित करने हेतु फलदार वृक्षों का भी वितरण किया गया कृषक संगोष्ठी में 50 गांव के 100 से अधिक किसान एकत्रित शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से हेमलाल टंडन, तुलाराम, रवि दास टंडन, छविराम साहू, विजय कुर्रे, शेर सिंह, आनंद मतवाले, सुरेश, अजीत, आदि शामिल है |