Wednesday, February 5, 2025
Homeखेलऑस्ट्रेलिया पर जीत से टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचा भारत, अब टीम...

ऑस्ट्रेलिया पर जीत से टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचा भारत, अब टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1

भारत ने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने शीर्ष स्थान से ऑस्ट्रेलिया को हटा दिया है। अब भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गया है। वह टी20 और वनडे में पहले से ही शीर्ष पर है।

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद नंबर -1 हो गई है। उसने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया ने शीर्ष स्थान से ऑस्ट्रेलिया को हटा दिया है। अब भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुंच गया है। वह टी20 और वनडे में पहले से ही शीर्ष पर है। भारतीय टीम पहली बार तीनों फॉर्मेट में एक ही समय में शीर्ष पर पहुंची है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 2014 में एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर थी।

अश्विन और जडेजा को भी फायदा
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ है। अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए। वहीं, जडेजा रैंकिंग में काफी ऊपर पहुंच गए। दोनों स्पिनरों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल मिलाकर 15 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने मैच में पहले तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम के 115 अंक हो गए। वह दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से चार अंक आगे हो गया है। तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। उसके 106 अंक हैं। इंग्लैंड के पास 16 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधार करने का मौका होगा।
रोहित ने लगाई दो स्थानों की छलांग
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वेस्टइंडीज के उभरते हुए स्पिनर गुडाकेश मोती ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट लेकर खुद को साबित किया। वह सिर्फ तीन टेस्ट के बाद 77 स्थान की छलांग लगाकर 46वें स्थान पर पहुंच गए। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपनी स्थिति को सुधारा है। उन्होंने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था। वह 10वें स्थान पर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments