SECR के तिल्दा सहित इन स्टेशनों को अमृत मिशन में किया गया है शामिल
छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार के साथ ही तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम होगा। यात्रियों की सुविधाओं के लिए छोटे स्टेशनों में कई काम किए जाएंगे। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन को पुनर्विकास योजना में शामिल किया गया है। ये स्टेशन, एयरपोर्ट की तरह सर्वसुविधायुक्त बनाए जाएंगे। केंद्रीय बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के विकास के लिए 8403.98 करोड़ दिए गए हैं। इससे नई लाइन, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण, यातायात सुविधा, ट्रैक रिन्युवल समेत दूसरे कार्यों के लिए फंड दिया गया है।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय बजट में मिले रेल बजट का जोन वार आबंटन कर दिया है। इस बार रेल विकास के लिए SECR को 8403 करोड़ का भारी भरकम बजट मिला है, जो पिछले बजट की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। इसमें 495 करोड़ रुपए आधारभूत संरचना के लिए दिया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि, SECR को मिले बजट से रेल सुविधाओं का तेजी से विकास होगा। इसमें यात्री सुविधा, नई लाइन, आरओबी, आरयूबी, स्टेशनों का उन्नयन, ट्रेक विस्तार जैसे काम किए जाएंगे। पूर्व से प्रस्तावित परियोजनाओं को भी इसमें गति दी जाएगी।
छोटे स्टेशन भी होंगे हाईटेक
छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों को हाईटेक और सुंदर बनाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए रेल यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही रेलवे स्टेशनों को विकसित करने का काम भी किया जाएगा। इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना चलाई जाएगी, जिसमें बिलासपुर जोन से बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल के 48 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।
SECR के इन स्टेशनों को अमृत मिशन में किया गया है शामिल
अमृत भारत योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले उसलापुर, रायपुर, रायगढ़, अकलतरा, नैला, चांपा, बाराद्वार, रायगढ़, कोरबा, पेंड्रारोड, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, दल्लीराजहरा, मडोदा, भाटापारा, भिलाई पॉवर हाउस, भिलाई नगर, तिल्दा नेवरा, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, हथबंद, सरोना, मंदिर हसौद, उरकुरा, निपनिया, डोंगरगढ, बेलपहार, अनूपपुर, शहडोल सहित अन्य स्टेशनों को शामिल किया गया है, जहां सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।
यात्री सुविधाओं के साथ होंगे विकास कार्य
वित्तीय वर्ष 2023-24 में बिलासपुर जोन के बिलासपुर, रायपुर व नागपुर मंडल में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई काम किए जाएंगे। मॉडल रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट होगा। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीगेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी दी जाएगी। यही नहीं सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण भी किया जाएगा। यहां रिटेल शॉप से लेकर रेस्टोरेंट होंगे। अभी रायपुर ए ग्रेड स्टेशन है। रायपुर की ही तरह बिलासपुर व दुर्ग स्टेशन को भी री डेवलेपमेंट किया जाएगा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार फंड आते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ताकि लोगों को जल्द वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी वाले रेलवे स्टेशन का फायदा मिले।
वेटिंग हॉल में ही फूड स्टॉल
छोटी स्टेशनों में भी वेटिंग हॉल, फूड स्टॉल, रिटेल आउटलेट बनाया जाएगा। इससे यात्रियों को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। लिफ्ट, एस्केलेटर, हाई लेवल प्लेटफार्म, टायलेट, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास किया जाएगा।
स्टेशनों का पुनर्विकास
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मुख्य रूप से तीन स्टेशन बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग को स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इन तीन स्टेशनों का पुनर्विकास एयर्पोर्ट की तर्ज पर मल्टी मॉडल इंट्रीग्रेशन रेगुलेटेड ट्रैफिक मूवमेंट, वर्ल्ड क्लास फ़ैसिलिटी, सस्टेनेबल डिजाइन के साथ नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कानकोर्स सुविधा रिटेल शॉप आदि, रेस्टोरेन्ट आदि का प्रावधान किया जाएगा।