Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़एमबीबीएस तथा पीजी के लिए तीन निजी मेडिकल कॉलेज की फीस निर्धारित

एमबीबीएस तथा पीजी के लिए तीन निजी मेडिकल कॉलेज की फीस निर्धारित

रायपुर। राज्य शासन ने सूबे में संचालित तीन निजी मेडिकल कॉलेजों में संचालित किए जा रहे एमबीबीएस पाठ्यक्रम तथा एमएस व एमडी (पीजी) पाठ्यक्रम की अंतरिम फीस का निर्धारण कर दिया है। साथ ही इन कॉलेजों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि इस निर्धारित फीस के अलावा वे छात्रों से किसी भी मद में कोई शुल्क वसूल नहीं करेंगे।
शुक्रवार की शाम को अध्यक्ष, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं सदस्यों योगेश वल्र्यानी (वित्त), सैय्यद अफसर अली, विधि पदेन सचिव समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम तथा पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ली जा रही फीस की समीक्षा की गई। समिति ने पाया कि प्रचलित फीस की दर छत्तीसगढ़ राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय की स्थिति की तुलना पड़ोसी राज्यों से की गई। जिसके बाद तीन मेडिकल कॉलेजों शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जूनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस गोढ़ी भानसोज रायपुर (पीजी पाठ्यक्रम) तथा एमबीबीएस पाठ्यक्रम शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस गोढ़ी भानसोज रायपुर तथा श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज मोवा में प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस का निर्धारण कर दिया गया है।

जिसके अनुसार वर्ष 2021-22, वर्ष 2022-23 व वर्ष 2023-24 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई (पीजी पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए क्लीनिक 9 लाख 98 हजार 954 रुपये तथा प्री क्लीनिक 7 लाख 99 हजार 187 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस गोढ़ी भानसोज रायपुर (पीजी पाठ्यक्रम) में प्रवेश लेने के लिए 9 लाख 31 हजार 484 रुपये व 7 लाख 45 हजार 187 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार से वर्ष 2022-23, वर्ष 2023-24 व वर्ष 2024-25 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए शंकरचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस जुनवानी भिलाई में 7 लाख 99 हजार 187 रुपये, रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस गोढ़ी भानसोज रायपुर 7 लाख 45 हजार 187 रुपये तथा श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज मोवा में 7 लाख 50 हजार 187 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
शासकीय सचिवालय से जारी आदेश में कहा गया है कि इस शुल्क के अलावा ये सभी कॉलेज किसी भी प्रकार से छात्रों से यूनिफार्म, आईडी कार्ड, लेब्रोटरी, विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, एनएसएस, भवन, फर्नीचर, उपकरण आदि मदों में किसी भी प्रकार का शुल्क वसूल नहीं करेंगे। इसके अलावा छात्रावास तथा आवागमन सुविधा के लिए छात्रों के लिए वैकल्पि व्यवस्था रहेगी और उसमें लाभ और हानि के आधार पर ही संस्था शुल्क ले सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments