Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़इस गांव में अनोखी प्रथा, 150 सालों से ग्रामीणों ने नहीं खेली...

इस गांव में अनोखी प्रथा, 150 सालों से ग्रामीणों ने नहीं खेली होली

कोरबा: होली रंगों का त्योहार है. भारत के हर शहर, कस्बे और गांव में रंग गुलाल उड़ाकर लोग बुरा ना मानो होली है, यह कहकर नाच गाकर होली का त्यौहार मनाते हैं. हर कोई खुशी से सराबोर होता है, लेकिन कोरबा जिले में एक गांव ऐसा है, जहां होली का रंग नहीं पड़त

 आपको जानकर ताज्जुब होगा छत्तीसगढ़ के  इस गांव में पिछले 150 सालों से होली नहीं मनाई गई है. यहां न रंग भरी पिचकारी चलती है, न रंग-बिरंगे गुलाल उड़ते हैं. इस गांव की होली फीकी रहती है. ग्रामीणों की मानें तो पिछले डेढ़ सौ सालो से यहां होली मनाई ही नहीं गई. पीढ़ी दर पीढ़ी लोग अपने पूर्वजों द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी बेहद अनोखा है.

 इस गांव का नाम खरहरी है. कोरबा चांपा रोड पर पड़ने वाले इस गांव की दूरी जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर है. खरहरी के लोग आज भी एक परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं, जिसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देखा जाता है. यह परंपरा इन गांव वालों को विरासत में मिली है. गांव की साक्षरता दर 76 प्रतिशत है. सालों से ग्रामीण बुजुर्गों की बातों का आंख मूंदकर पालन करते आ रहे हैं. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि उनके जन्म से बहुत पहले ही इस गांव में होली न मनाने की परंपरा शुरू हो गई थी.

होली के दिन गांव में लग गई थी आग”: गांव के बुजुर्ग कीर्तन चौहान बताते हैं कि लगभग 150 साल पहले गांव में होली के दिन आग लग गई थी, जिससे काफी नुकसान हुआ था. गांव के लोगों का मानना है कि जैसे ही बैगा ने होलिका दहन की, उसके घर में आग लग गई. आसमान से गिरे अंगारे बैगा के घर पर गिरे और देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई.

Celebrating Holi Is Bad Omen

होली मनाना अपशकुन 

एक तरह का डर भी है, जिसके कारण ग्रामीण होली नहीं मनाते. ग्रामीणों का कहना है वर्षों पहले से ही यह परंपरा चली आ रही है-हम  अपने पूर्वजों की परंपरा का पालन कर रहे हैं. उन्हें यह डर भी है कि यदि वो गांव में होली खेलेंगे तो नुकसान हो सकता है. ये मान्यताएं निश्चित रूप से होली के त्योहार को फीका करती हैं. लेकिन विरासत में मिली परंपरा को हम आगे बढ़ा रहे हैं. वर्षों पहले जो नियम बुजुर्गों ने बनाए, उनका हम पालन कर रहे हैं.

होली न मनाने के पीछे एक मान्यता यह भी है कि देवी मड़वारानी ने सपने में आकर कहा था कि गांव में न तो कभी होली का त्योहार मनाया जाए और न ही होलिका दहन किया जाए. यदि कोई ऐसा करता है, तो बड़ा अपशगुन होगा.

गांव की  महिलाएं बताती हैं कि शादी से पहले वे होली मनाती थीं, लेकिन जब से वो खरहरी गांव आई हैं, उन्होंने होली का पूरी तरह से त्याग कर दिया है. कोरबा के खरहरी गांव की प्रथा आज के दौर में लोगों को अचरज में डाल देती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments