Thursday, January 8, 2026
Homeशिक्षाइंदौर के बाद अब रायपुर में गंदे पानी का कहर! इन 6...

इंदौर के बाद अब रायपुर में गंदे पानी का कहर! इन 6 इलाकों में बदबूदार पानी, राजधानी में डर का माहौल,

रायपुर-रायपुर के कई इलाकों में गंदा और बदबूदार पानी लोगों के लिए परेशानी बन गया है। पिंक सिटी, स्टील सिटी, सेल्स टैक्स कॉलोनी, विजय नगर और गायत्री नगर सहित लगभग आधा दर्जन क्षेत्रों में पिछले एक महीने से पानी में गंदगी और बदबू की शिकायतें मिल रही हैं।गंदे पानी के कारण कई बच्चों की तबीयत भी बिगड़ चुकी है। प्रभावित परिवारों को पीने और खाना बनाने के लिए रोजाना लगभग 300 खर्च करके बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है। ईंदौर में गंदा पानी पीने से दस से ज़्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद रायपुर के लोग भी डर और चिंता में हैं।

आपको बता दें कि इंदौर में दूषित पानी पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। MGM मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट में भी दूषित पानी की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी लंबे समय से उसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं, कई नागरिकों की हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments