राजनांदगांव। वार्ड की समस्या बताने गए पार्षद को निगम आयुक्त ने पिटाई कर दी। शनिवार को वार्ड 45 के पार्षद गगन आईच निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता को काल कर समस्या बताने की कोशिश की। भड़के भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर दिया है और आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि आयुक्त का पक्ष नहीं मिल पाया है कि क्या वास्तव में उन्होने पिटाई की है।
पार्षद लगातार फोन कर रहा था लेकिन आयुक्त ने काल को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जिसके बाद पार्षद आयुक्त के बंगले में पहुंच गया। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई। आयुक्त ने पार्षद की पिटाई कर दी। जिसके बाद भाजपाइयों ने कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है।भाजपाइयों ने कार्रवाई की मांग को लेकर बसंतपुर थाने का घेराव कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व सांसद अभिषेक सिंग भी थाने में बैठ गए है। मामला को सुलझाने एसडीएम अरुण वर्मा, सीएसपी मौके पर थाना पहुँच गए। समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझ नहीं पाया है।