Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़आज प्रियंका गांधी का रोड शो:चारों प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार, एक...

आज प्रियंका गांधी का रोड शो:चारों प्रत्याशियों के लिए करेंगी प्रचार, एक हफ्ते में छत्तीसगढ़ का दूसरा दौरा

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। रायपुर की प्रमुख 4 विधानसभा सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी। रायपुर में प्रियंका गांधी का बड़ा रोड शो होगा। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है।

प्रियंका एक हफ्ते में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। उनका रोड शो राजीव गांधी चौक से शुरू होगा। कोतवाली चौक और अग्रसेन चौक से गुजरती हुई यह यात्रा तेलीबांधा में खत्म होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत चारों प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

ये होगा पूरा रोड मैप

प्रियंका 4.45 पर पहुंचेगी और रायपुर मे रोड शो करेंगी। रायपुर में राजीव गांधी चौक में दिवंगत राजीव गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मण पारा, शीतला माता चौक, आरडी तिवारी स्कूल आमापारा चौक अग्रसेन चौक से तेलीबंधा चौक तक जाएगी।

इन 4 सीटों के लिए महत्वपूर्ण है ये रोड शो

ये रोड शो रायपुर उत्तर के प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम के प्रत्याशी विकास उपाध्याय, रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी रामसुंदर दास और रायपुर ग्रामीण प्रत्याशी पंकज शर्मा के प्रचार के लिए होगा। ये चारों प्रत्याशी पूरे रोड शो में शामिल रहेंगे। फिलहाल रायपुर दक्षिण को छोड़कर तीनों सीट पर कांग्रेस के ही विधायक हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments