तिल्दा नेवरा -तेजी के साथ आखों में बढ़ते वायरस के मद्देनजर ग्राम खूड़मुड़ी में एक दिवसीय शिविर लगाया गया,शिविर में आए लोगो के आखों की जांच कर जरूरत मंद लोगो को दवाई वितरण किया गया ।जागरूक कर
भिभौरी सोसाइटी अध्यक्ष श्री योगेन्द्र साहू ने बतया कि क्षेत्र में लगातार लोग इस वायरस का शिकार हो रहे थे। ऐसे में हम सबको जागरूक होना होगा ,वायरस फैलने के पहले ही हमें उसकी रोकथाम के लिए सावधानी बरतनी होगी.इसके लिए हम सभी को जागरूक होना होगा ताकि आंखों के वायरस के प्रकोप से पूरी तरह बचा जा सके। उन्होंने बताया कि आखों में चुभन होना इसका शुरुआती लक्षण है। अगर आखों में लगातार आसू आए और आंखे लाल हो तो तुरंत ही ड्राक्टर को दिखाएं, ताकि और लोगो को यह वायरस अपने चपेट में ना ले ।