Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़आइए देखते है देश के साथ छत्तीसगढ की 10 बड़ी खबरे फटाफट अंदाज...

आइए देखते है देश के साथ छत्तीसगढ की 10 बड़ी खबरे फटाफट अंदाज में

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा और ईडी का पुतला दहन करेगी।

ED के विरोध में आज कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन

गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड पुलिस अपने साथ ले गई है। सोमवार को रायपुर के सेंट्रल जेल से पुलिस उसे लेकर झारखंड रवाना हुई। दरअसल, 7 मार्च को रांची में दिन-दहाड़े बदमाश एक कोयला कारोबारी को गोली मारकर फरार हो गए।जानकारी के मुताबिक, ये फायरिंग का काम जेल में बंद अमन साव के निर्देश पर उसके गुर्गे कर रहे हैं।

गैंगस्टर अमन साव को रायपुर से झारखंड ले गई पुलिस

छत्तीसगढ़ में 12 साल के लंबे इंतजार के बाद सब-इंस्पेक्टर संवर्ग की नई बैच मिली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी, चंदखुरी में आयोजित कार्यक्रम में 840 चयनित एसआई को नियुक्ति पत्र सौंपे।इस मौके पर उन्होंने पुलिस बल को और अधिक सशक्त बनाने के सरकार के संकल्प को दोहराया।

छत्तीसगढ़ में 12 साल बाद SI की नई बैच

छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।

छत्तीसगढ़ के मंत्री को BJP ने कारण बताओ नोटिस दिया

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के चुनाव पर जमकर बवाल हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घंटों हंगामा करते हुए कलेक्टोरेट कार्यालय में ताला जड़ दिया। दरअसल, सोमवार को उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई जिस पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए।कलेक्टर के खिलाफ ही बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ताला जड़ा, जमकर बवाल

छत्तीसगढ़ में नए पावर प्लांट लगेंगे।करीब 3 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट सरकार को मिलेगा। रायपुर में हुए ‘छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट’ में इसे लेकर कई बड़ी कंपनियों के साथ MOU साइन किया गया।अब प्रदेश में न्यूक्लियर, थर्मल, सौर और पंप स्टोरेज जैसे सेक्टर में बिजली प्रोडक्शन के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे। इससे प्रदेश के लोगों को सस्ती बिजली मिल सकेगी।

अडाणी, जिंदल और NTPC लगाएंगे पावर प्लांट
देश में लाख कोशिशों के बाद भी सेक्स रैकेट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्यों के छोटे शहरों के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली से भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।दिल्ली में शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ ने स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने आठ युवतियों समेत कुल 14 लोगों गिरफ्तार किया है।
राजधानीदिल्ली  में एक बार फिर सेक्स रैकेट का खुलासा

रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) में परीक्षा के बीच होली मिलन समारोह में डीजे बजाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।राष्ट्रीय कला मंच ने रंग तरंग होली मिलन समारोह आयोजित किया था, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते हुए तेज आवाज में डीजे बजाया गया। NSUI ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया और विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की।

एग्जाम के बीच यूनिवर्सिटी कैंपस में बजा डीजे

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments