Tuesday, February 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़आइए  देखते है छत्तीसगढ़के साथ देश की10 खबरे फटाफटअंदाज में 

आइए  देखते है छत्तीसगढ़के साथ देश की10 खबरे फटाफटअंदाज में 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में पति-पत्नी के रिश्तों को तारतार करने वाली घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए पैसे जुटाने के बहाने पहले पति को कथित तौर पर किडनी बेचने को मजबूर किया.पति ने 10 लाख रुपये में किडनी बेच दी.बाद महिला पूरा पैसा लेकर प्रेमी संग फरार हो गई.

पति को किडनी बेचने को किया मजबूर,

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में क्सल फ्रंट पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. दंतेवाड़ा पुलिस ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों से हथियार के अलावा कारतूस और विस्फोटक भी बरामद किया गया है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के वेपन नेटवर्क का खुलासा,

कांकेर: बीजापुर के बाद अब कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर  नक्सल एनकाउंटर हुआ है. डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी. कांकेर पुलिस और सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी की नक्सलियों के माड़ डिवीजन के माओवादी कांकेर और नारायणपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं. उसके बाद फोर्स ने ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर 12.30 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई है.

कांकेर नारायणपुर बॉर्डर पर नक्सल एनकाउंटर,
दुर्ग: जिला अस्पताल दुर्ग एक बार फिर अपनी लापरवाही के लिए सुर्खियों में है. दरअसल यहां एक ही दिन थोड़े वक्त के आगे पीछे दो बच्चों का जन्म हुआ. दोनों बच्चे लड़के हैं. जन्म के बाद नर्स और डॉक्टरों ने बच्चों को मां को सौंप दिया गया.बच्चे को जन्म देने वाली एक मां का नाम शबाना है और दूसरी की साधना. दोनों को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया. घर लौटने के बाद शबाना ने पति को बताया कि उनका बच्चा अस्पताल में बदल गया है.
दुर्ग अस्पताल में बदल गया ‘शबाना का बेटा पहुंचा साधना की गोद में

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।यदि उन्हें और एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है।छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त

रायपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा की उपस्थिति में आज दोपहर 12 बजे नगरीय निकाय का घोषणा पत्र जारी किया जायेगा। इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे

भाजपा करेगी नगरीय निकाय का घोषणा पत्र आज जारी  करेगी..

रायपुर जेल में सजा काट रहे एक आरोपी के साथ जेल के प्रहरी ने जमकर पिटाई कर दी इस घटना में उसका पैर फ्रेक्चर हो गया , दिया गया है. बंदी पीयूष पांडे के माँ का आरोप है कि वह बेटे से मिलने गई थी इस दौरान 10 मिनट ज्यादा मिल लिया तो जेल में तैनात प्रहरियों ने उनसे 10 हजार रुपये की मांग की। जब पैसा उन्हें नहीं मिला तो जेल प्रहरी ने उसकी पिटाई कर दी ..

रायपुर जेल में जेल प्रहरी ने बंदी का पैर तोड़ा

रायपुर में पुलिस ने नशीली टैबलेट सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैग में टैबलेट भरकर बेचने ले जा रहा था, इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से टैबलेट जब्त कर ली गई है और उसे एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया है।

रायपुर में फिर नशीली गोलियों का सप्लायर गिरफ्तार

बेमेतरा: नगरीय निकाय चुनाव कार्य में ड्यूटी पर लगाए गए शिक्षको को दी जाने वाली ट्रेनिंग प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित छह शिक्षको को बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने निलंबित कर दिया है.कलेक्टर ने बताया कि ”अनुपस्थित और उदासीन कर्मचारियों का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, और छत्तीसगढ़ स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम 1964 के तहत दंडनीय है.

बेमेतरा में 6 शिक्षक हुए निलंबित,,निकाय चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 वर्षीय ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पांचवें मैच में 150 रनों से हरा दिया है. यह रनों के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था.इस मैच में अभिषेक ने 135 रनों की पारी खेली और 2 विकेट हासिल किए,

भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments