Wednesday, March 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़आइए देखते है,वीसीएन टाइम्स में.. छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10...

आइए देखते है,वीसीएन टाइम्स में.. छत्तीसगढ़ के साथ देश विदेश की 10 बड़ी खबरे फटा फट अंदाज में

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज रात भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना रात मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थिति कंट्रोल में है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटना में 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग घायल हो गए हैं। एलएनजेपी अस्पताल में कुल 15 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 11 महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी: 15 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सभी 10 नगर निगमों में जीत का परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस निगम में खाता भी नहीं खोल पाई है. उधर, नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं, नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है. बता दें कि सूबे में नगर पालिका की 49 सीटें हैं.

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण का आज दूसरा मुकाबला वदोडरा के कोतांबी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 19.1 ओवर में 10 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 165 रन बनाए और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत,

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की रायगढ़ नगर निगम सीट पर जीत हासिल कर ली है। यहां पर पहली बार एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है। शहर में पहली बार चाय वाला एक आम आदमी शहर का प्रथम नागरिक बनने जा रहा है। जी हां चाय वाला रायगढ़ का मेयर बनेगा। बीजेपी के मेयर उम्मीदवार जीवर्धन सिंह चौहान ने रिकॉर्ड मतों से विजयश्री हासिल की है।
रायगढ़ में चाय वाला बना महापौर,
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्घालुओं का तांता बना हुआ है। हालांकि इस हफ्ते दो दिन ऐसे रहे, जब प्रयागराज से लखनऊ आने वाले यात्रियों की भीड़ रही, लेकिन लखनऊ से महाकुंभ जाने वालों की संख्या कम नजर आई। शनिवार को इसके ठीक उलट हुआ। लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें फुल रहीं। एक-एक सीट के लिए यात्री मशक्कत करते नजर आए।
लखनऊ: महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेनों में अपार भीड़

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 और 19 के बीच शनिवार शाम 6 बजे भीषण आग लग गई। श्रीराम चरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल जल गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।

महाकुंभ में फिर भीषण आग, पंडाल जले:नोटों से भरे 2 बैग भी राख

19 जनवरी:सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए।30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे।7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी। हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए।15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी। इसे बुझा लिया गया है।

महाकुंभ में चौथी बार लगी आग.

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने सीएम साय के नेतृत्व में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को 14 महीने में 7400 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है। प्रदेश के शहरों को विकास कार्यों के लिए बीते 5 वर्षों में भी इतनी बड़ी रकम नहीं जारी हुई थी। इस राशि से शहरों का अभूतपूर्व विकास जारी है। इन विकास कार्यों की मॉनिटरिंग खुद डेप्युटी साव करते हैं।

14 महीने में 7400 करोड़ की सौगातें, जनता ने रिटर्न में दिए 10 नगर निगम
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी में विस्फोट होने से सीआरपीएफ की कोबरा इकाई का एक जवान घायल हो गया। यह विस्फोट शुक्रवार शाम को हुआ जब कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) की 202वीं बटालियन की एक टीम अपने नम्बी शिविर से गश्त के लिए निकली थी।
बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत, रास्ते में लगाया था विस्फोटक,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को अल्टीमेटम दिया कि वो गाजा से सभी बंधकों को एक साथ रिहा करे। जिसे हमास ने नहीं माना और आज सिर्फ तीन बंधकों को रिहा किया। इसके बाद भड़के ट्रंप ने इस्राइल को इस मामले में आखिरी फैसला लेने को कह दिया है और ये भी कहा कि अमेरिका उनके फैसले का समर्थन भी करेगा।
हमास ने नहीं मानी बात, भड़के राष्ट्रपति ट्रंप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments