Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़अली बाबा 40 चोर की तर्ज पर आइएनडीआइए गठबंधन,भाजपा सांसदों ने साधा...

अली बाबा 40 चोर की तर्ज पर आइएनडीआइए गठबंधन,भाजपा सांसदों ने साधा निशाना

रायपुर। भाजपा के चार सांसदों ने कांग्रेस को अली बाबा 40 चोर की तर्ज पर आइएनडीआइए  गठबंधन बनाने की बात कही है। रायपुर के सांसद सुनील सोनी, महासमुंद सांसद चुन्नी लाल साहू, कांकेर सांसद मोहन मंडावी और जांजगीर चांपा के सांसद गुहाराम अजगले ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

ऐसे में यह समझा जा सकता है कि जितने भी आइएनडीआइए गठबंधन में दल हैं, उन पर भ्रष्टाचार संवैधानिक जांच एजेंसियों ने सच साबित कर दिया है। ऐसे में कांग्रेस सहित गठबंधन के सभी दल घबराए हुए हैं। राहुल गांधी ही नहीं सभी विपक्षी पाटिर्यों को पता है कि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments