Sunday, January 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़अफसर का मोबाइल निकालने बहाया 21 लाख लीटर पानी:पंप लगाकर 4 दिनों...

अफसर का मोबाइल निकालने बहाया 21 लाख लीटर पानी:पंप लगाकर 4 दिनों तक खाली करवाया डैम, फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, SDO को कारण बताओ नोटिस

कांकेर जिले के परलकोट बांध में एक अधिकारी कि गिरी मोबाइल ढूंढने डैम से 21 लाख लीटर पानी बहाने वाले फूड इंस्पेक्टर को कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने निलंबित कर दिया है। जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।

खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास रविवार 21 मई को दोस्तों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान अधिकारी का डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल पानी में जा गिरा। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं ढूंढ पाए तो 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहा दिया गया। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी।बात फैली तब सिंचाई अफसर ने मौके पर जाकर पंप को बंद करवाया। हालांकि तब तक गुरुवार को फूड इंस्पेक्टर का फोन तो मिल गया, जो काम नहीं कर रहा था।

इस मामले में जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आरसी धीवर का कहना है कि नियमानुसार 5 फीट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन 10 फीट से ज्यादा पानी निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को पंप चालू किया, जो गुरुवार तक चौबीस घंटे तक चला। स्केल वायर में 10 फीट पानी भरा था, जो 4 फीट पर आ गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments