रायपुर। शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार अनवर ढेबर को आखिरकार यूपी पुलिस 25 जून तक रिमांड पर लेकर रवाना हो गई है। देर रात तक काफी धमाचौकड़ी भी होते रही। रिमांड पर देने के साथ कोर्ट ने ये भी कहा है कि 48 घंटों के भीतर उसे यूपी के संबंधित कोर्ट में पेश करें। इसके बाद पुलिस उसे प्रोटेक्शन वारंट लेकर लखनऊ रवाना हो गई। जहां अनवर के खिलाफ शराब की बोतलों में लगाए जाने वाले नकली होलोग्राम का मामला दर्ज है।
नोएडा में इन्हें तैयार करवा कर अनवर और उसका गिरोह छत्तीसगढ़ में बिकने वाली शराब की बोतलों में लगाकर बेचते थे। इन बोतलों की इंकम इनके और कुछ नेताओं के बीच बंटती रही। इसमें उसके साथ पूर्व अफसर एपी त्रिपाठी, अरविंद
सिंह और कई अन्य लोग शामिल हैं। त्रिपाठी और सिंह भी अभी जेल में हैं।

