Wednesday, January 28, 2026
Homeछत्तीसगढ़अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक ग्रामीणों...

अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक ग्रामीणों की जांच कर वितरित की गईं दवाएं

तिल्दा नेवरा-तिल्दा ब्लॉक में संचालित अदाणी पावर लिमिटेड,अदाणी फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम पंचायत मुरा के मंगल भवन में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में राजधानी रायपुर के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आए अस्थि आरोग्य, हृदय आरोग्य, स्त्री आरोग्य, और औषधि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने शविर में आए विभिन्न बीमारियों से परेशान लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयाँ वितरित की गईं।शिविर में ग्राम पंचायत मुरा सहित,मोहरेंगा,बंगोली,खौली डबरी और भाटापारा के कुल 428 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

शिविर में ग्राम मुरा की सरपंच कांति वर्मा, प्रतिनिधि लाकेश्वर कौशले, राजकुमार मंडल (हेड सिक्योरिटी), अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय गणमान्य विशेष रूप से शामिल हुए। शिविर के समापन पर ग्राम सरपंच और स्थानीय निवासियों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की।

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर की सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सयंत्र के नजदीक से लगे ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। जिनमें गांवों के मेधावी छात्रों को नवोदय कोचिंग के माध्यम से अबतक 70 बच्चों का नवोदय स्कूल, माना, रायपुर में प्रवेश कराकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का एक सफल प्रयास किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments