रायपुर
रायपुर के VIP रोड में कार से स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मारने के बाद नशे में ह्गामा करने वाली विदेशी युवती का कनेक्शन इंटरनेशनल सेक्स रैकेट से जुड़ गया है।पुलिस को सेक्स-रैकेट के जुड़े होने के सबूत भी मिले है ,,फिलहाल युवती के साथ उसका वकील दोस्त पुलिस की रिमांड में है। कस्टडी में युवती ने बॉयल चिकन खाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद उसे चिकन दिया गया है।
इस बात का भी पता चला है कि विदेशी युवती का भाई भी मर्डर केस में उज्बेकिस्तान की जेल में बंद है। इस केस में एक और विदेशी युवती की भी एंट्री हुई है स्पेशल डिमांड पर ये गर्ल्स रायपुर आईं। पुलिस को विदेशी सेक्स-रैकेट के सबूत भी मिले हैं।
आपको बता दे कि6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे VIP रोड पर कार चला रही महिला ने स्कूटी सवार तीन युवकों को जोरदार ठोकर मार दीथी । इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए तीन युवको को अस्पताल में भरती कराया गया था दो दिन बाद एक की मौत हो गई है। कार के नंबर प्लेट पर भारत सरकार लिखा हुआ था। कार में विदेशी युवती नोरा (बदला हुआ नाम) के साथ युवक जो सरकारी वकील भी है, सवार था ।
एक्सीडेंट के बाद महिला ने जमकर ह्गामा किया था थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । पुलिस ने इन दोनों को थाने चलने कहा, लेकिन विदेशी युवती अपना फोन मांगने लगी। युवती मौके पर मौजूद एक पुलिस के जवान पर आरोप लगाती है कि उसने उसका फोन लिया है।पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती नहीं मानी।युवती के साथी से उसे समझाने को कहा गया। लेकिन युवती नशे में थी करीब 45 मिनट तक बीच सड़क तमाशा चलता रहा। इसके बाद जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर दोनों को थाने ले आई ।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नोरा जब 8 साल की थी, तब उसके पिता की मौत हो गई थी। 14 साल की उम्र में उसने अपनी मां को खो दिया। उसके दो भाई हैं, जिनमें से एक भाई उज्बेकिस्तान में ही काम करता है। वहीं दूसरा भाई हत्या के मामले में वहां की जेल में बंद है।
बताया जा रहा है कि नोरा के पति की मौत हो चुकी है। उसका एक 4 साल का बच्चा भी है। भारत आने से पहले उसने बच्चे को अपनी दादी के पास छोड़ा है। नोरा के गिरफ्तार होने के बाद उसके घरवालों को सूचना दी गई। फिलहाल वह पुलिस पूछताछ में आर्थिक मजबूरी की वजह से देह व्यापार से जुड़ने की बात कह रही है। पुलिस को नोरा और वकील की 3 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। विदेशी नागरिक होने की वजह से नोरा से पुलिस पूछताछ के दौरान इस बात की सावधानी बरत रही है कि विदेशी आरोपियों से पूछताछ के किसी भी नियम को उल्लंघन न हो।
पुलिस को इंटेरोगेशन में पता चला कि नोरा 20 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई आई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नोरा 30 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। इसके बाद 31 जनवरी को उसकी वकील के साथ दलाल के माध्यम से पहली मुलाकात हुई। वे दोनों साथ में वीआईपी रोड स्थित एक होटल में रुके थे।

