आईपीएल के 17वें सीजन में सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में धांसू मुकाबला खेला गया. इस मैच में सूर्या की शतकीय पारी के दम पर मुंबई ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की और पिछले मुकाबले में मिली हार का हैदराबाद टीम से बदला भी ले लिया.
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी और धांसू अंदाज में शतक जड़कर अपनी मुंबई इंडियंस (MI) टीम को दमदार जीत दिलाई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में मुंबई ने सोमवार (6 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला खेला.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में MI टीम ने 7 विकेट से धांसू जीत दर्ज की. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 174 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई ने 3 विकेट गंवाकर 17.2 ओवर में ही मैच जीत लिया.
सूर्या ने खेली मैच विनिंग नाबाद शतकीय पारी
मुंबई टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 6 छक्के और12 चौके जमाए. जबकि तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़े.
सूर्या और तिलक के बीच चौथे विकेट के लिए 79 गेंदों पर नाबाद 143 रनों की पार्टनरशिप हुई. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसेन ने1-1 विकेट लिया.
मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड: (174/3, 17.2 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ईशान किशन 9 मार्को जानसेन 1-26
रोहित शर्मा 4 पैट कमिंस2-31
नमन धीर 0 भुवनेश्वर कुमार 3-31
पंड्या और पीयूष के आगे हैदराबाद टीम ढेर
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर ट्रेविसहेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली. जबकि नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाए. आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और 17 गेंदों परनाबाद 35 रन जड़ दिए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका.
दूसरी ओर मुंबई के गेंदबाजों ने मुकाबले में दमदार जलवा बिखेरा. कप्तान और तेजगेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट हासिल किया.
हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (173/8, 20 ओवर)
बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अभिषेक शर्मा 11 जसप्रीत बुमराह 1-56
मयंक अग्रवाल 5 अंशुल कम्बोज 2-68
ट्रेविस हेड 48 पीयूष चावला 3-90
नीतीश रेड्डी 20 हार्दिक पंड्या 4-92
हेनरिक क्लासेन 2पीयूष चावला 5-96
शाहबाज अहमद 10 हार्दिक पंड्या 6-120
मार्को जानसेन 17 हार्दिक पंड्या 7-124
अब्दुल समद 3 पीयूष चावला 8-136
पिछले मैच में हैदराबाद ने दीथी करारी शिकस्त
पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम इस सीजन में अब तक 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में अब तक 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में यह दूसरा मुकाबला रहा. पिछला मैच 27 मार्च को हुआ था, तब हैदराबाद ने 3 विकेटपर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 246 रन जड़ दिए थे. मगर यह मैच जीतकर मुंबई ने बदला पूरा कर लिया है.
हैदराबाद–मुंबई के बीच बराबरी की टक्कर
यदि रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा ही मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले हुएजिसमें मुंबई ने 13 और हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. यदि पिछले 5 मैचों (मौजूदा मैच से पहले) का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरीतरह हावी दिखी है. इन 5 में से उसने 3 मुकाबले जीते, जबकि 2 में हैदराबाद जीती है.
मुंबई Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड
कुल मैच: 23
MI जीता: 13
SRH जीती: 10
मैच में ये है हैदराबाद-मुंबई की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर)
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, टिम डेविड, अंशुल कम्बोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट सब: नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवॉल्ड ब्रेविस और रोमारियो शेफर्ड.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल. हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, मार्को जानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन.
इम्पैक्ट सब: मयंक मार्कंडेय, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट और उमरान मलिक.