तिल्दा नेवरा-तिल्दा पुलिस ने शहर में बढ़ते नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए, एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सुखा नशा बेचने वाली 2 महिला तस्करो को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 लाख रूपए कीमत का 73 किलो गांजा 700 नशीली गोलिया और 3बटनवाला चाकू बरामद किया है. गांजा और नशीली गोलियाँ रखने के लिए महिलाओ ने घर के अंदर अलमारी के अंदर गुप्त अलमारी बना रखी थी. इसलिए पुलिस को नशे के सामान को जप्त करने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी. महिलाओ के पकड़े जाने के बाद अब बुलडोजर कार्रवाई की मांग उठने लगी है ..दोनों आरोपियों के विरुद्ध NDPS कीधाराओ के करवाई की जा रही है .पुलिस गांजे की सुचना मुखबिर से मिली थी ..
तिल्दा में बढ़ते नशे के नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रमुख आरोपी सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों को रेगुलर जमानत दे दी है। इससे पहले ये सभी आरोपी अंतरिम जमानत पर बाहर थे।यह जमानत मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जयमाला बगाची की पीठ से मिली है। कोर्ट ने जमानत देते हुए आरोपियों को राज्य से बाहर रहने जैसी शर्तें भी बरकरार रखी हैं।सौम्या चौरसिया, रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी लंबे समय से अंतरिम जमानत पर बाहर थे। वहीं ईडी ने शराब घोटाले मामले में सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है। अब सुप्रीम कोर्ट से रेगुलर जमानत मिलने के बाद इन आरोपियों को बड़ी राहत मिली है।
कोयला घोटाला…सौम्या-रानू और सूर्यकांत को SC से रेगुलर जमानत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी (बुधवार) को विशाखापत्तनम (वाइजैग) के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में 50 रनों से जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 216 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.4 ओवरों में 165 रनों पर सिमट गई.भारत के लिए शिवम दुबे ने 7 छक्के और तीन चौके की मदद से 23 बॉल पर 65 रन बनाए, लेकिन ये इनिंग्स टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. भारतीय टीम टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. 21 जनवरी दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 48 रनों से जीत .हासिल की थी .
भारतीय टीम का विजयरथ रुका
छत्तीसगढ़ केकोरबा ज़िले में न्यायधानी बिलासपुरके एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने किसान से खेत में ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर 80 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने अपने खेत में बिजली विभाग के माध्यम से ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए आवेदन किया था।विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ने काम को आगे बढ़ाने के बदले 80,000 रुपये की मांग की थी। इंजीनियर ने किसान से पहली किस्त के रूप में 30 हजार रुपये देने को कहा।इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी कार्यालय में की। शिकायत के बाद एसीबी की टीम कोरबा पहुँची और इंजीनियर को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
साहब की ‘बिजली’ गुल! खेत में ट्रांसफार्मर लगाने मांगी थी मोटी रकम
बुधवार को मनेद्र्गढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेटिंग तोड़कर मुख्य गेट तक पहुंचकर धरना दिया।कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि पार्षद निधि में भ्रष्टाचार हुआ है और कांग्रेस पार्षदों के वार्डों के साथ जानबूझकर भेदभाव किया जा रहा है उनका कहना है कि सत्ताधारी पक्ष के वार्डों में विकास कार्य हो रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्षदों के क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। सड़क, नाली और प्रकाश व्यवस्था जैसे आवश्यक कार्य लंबे समय से अधूरे पड़े हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया नगरपालिका कार्यालय का घेराव
कांकेर में पति ने पत्नी के कैरेक्टर पर शक करते जमकर पीटा और उसकी हत्या की कोशिश की। मंगलवार को पीड़िता के भाई के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।कंडेल निवासी महेंद्र यादव ने 27 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि बहन सुमन यादव का विवाह सात साल पहले ग्राम मौखा निवासी प्रेम लाल यादव से हुआ था।शादी के कुछ समय बाद से ही प्रेमलाल छोटी-छोटी बातों पर सुमन से झगड़ा और मारपीट करता था। इसी वजह से सुमन और प्रेमलाल अपनी छोटी बच्ची के साथ अपने पैतृक घर छोड़कर चारामा के दुर्गा मंदिर के पास वार्ड क्रमांक 6 में किराए के मकान में रह रहे थे।

