Tuesday, January 27, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ में सोमवार को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड, स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, सरकारी इमारत में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री विष्ण देव साय ने बिलासपुर में ध्वजारोहण किया। वहीं राज्यपाल रमन डेका ने रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया।दूसरी ओर एक और नई तस्वीर बस्तर संभाग में देखने को मिली। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दशकों तक चले नक्सल हिंसा के अंधकार के बाद अब शांति, विश्वास और लोकतंत्र का उजास दिखाई देने लगा है। लंबे समय तक माओवादी उग्रवाद से प्रभावित रहे बस्तर संभाग के बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के 47 ऐसे गांव, जहां अब तक राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। वहां इस वर्ष 26 जनवरी को पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया।

 छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस पर जश्न,

पंखाजूर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में 52 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला के ग्राम यशवंत नगर का है।आरोपी 17 जनवरी को पानी पीने के बहाने नाबालिग के घर पहुंचा था। इसके बाद वह जबरदस्ती बच्ची को कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी ने नाबालिग को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

‘किसी को बताया तो मार दूंगा ;52 साल की उम्र में हैवानियत
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम्” थीम वाली छत्तीसगढ़ की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। यह झांकी देश के पहले आदिवासी डिजिटल म्यूजियम की एक मनमोहक झलक प्रस्तुत करती है, जो उन अमर आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के अन्यायपूर्ण कानूनों के खिलाफ संघर्ष किया और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। इस झांकी के माध्यम से आदिवासी समुदाय के गौरवशाली इतिहास और उनके बलिदानों को रेखांकित किया गया।इस म्यूजियम का उद्देश्य आदिवासी नायकों के इतिहास, उनकी संस्कृति और उनके संघर्षों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से संरक्षित करना और आम जनता तक पहुंचाना है।
छत्तीसगढ़ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बता कर फेक फेसबुक ID बनाई और लड़कियों को फंसाकर उनका शारीरिक शोषण किया। उसने एक युवती से पैसों की भी ठगी की। खुद को रेलवे का अफसर बताने वाले आरोपी महफूज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जांच में पता चला है कि उसने सरगुजा क्षेत्र की 3 लड़कियों को फंसाकर उनका शोषण किया।मूलतः  बिहार के पटना निवासी मोहम्मद महफूज ने फेसबुक पर ‘तरुण पैकरा’ नाम से फर्जी आईडी बनाई। उसने पैकरा सरनेम वाली लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।इसके जरिए उसने अंबिकापुर की 2 लड़कियों और जशपुर के कांसाबेल की एक लड़की को अपना नाम ‘स्वराज पैकरा’ बताकर शादी और नौकरी का झांसा दिया था। खुद को बिलासपुर रेलवे में पोस्टेड बताया, जबकि वह पटना में एक कपड़े की दुकान में काम करता है।

छत्तीसगढ़ में लव-जिहाद…तरुण बनकर महफूज ने लड़कियों को फंसाया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के आरसमेटा गांव में 12वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने 4 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें जीते जी न्याय नहीं मिलने जैसी बातें लिखी है। उसने लिखा है कि मरने के बाद तो न्याय मिलेगा।मृतक छात्र सुसाइड नोट में न्यूवोको पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुमंतो विश्वास और टीचर अनुपम पाल पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक कमलेश जायसवाल (18) रविवार रात अपने कमरे में सोने गया था।सोमवार सुबह जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। कमलेश फंदे पर लटका मिला। सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि एक साल से डिप्रेशन में था। साथ ही लिखा कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले लोगों को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए।इसके अलावा एक छात्रा पर मारपीट कराए जाने का आरोप लगाया है।घटना के बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।

12वीं के छात्र ने लगाई फांसी, लिखा-मुझे न्याय नहीं मिला

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बॉयफ्रेंड ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को मार डाला। बॉयफ्रेंड ने जंगल में पहले शराब पी, फिर गला दबाकर बेहोश कर दिया। 50 मीटर घसीटा, फिर बेहोशी की हालत में पत्थर से सिर कुचल दिया। शव को पत्थरों से ढककर भाग गया। मामला डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम कमला राजपूत 35 है, जो पाररास गांव की रहने वाली थी। वहीं मारने वाले बॉयफ्रेंड का नाम नेमीचंद साहू 29 साहू है। ये तरौद गांव का रहने वाला है। पिछले 5 साल से अफेयर था। आरोपी को शक था कि किसी और से बात करती है। शादी करने से इनकार करने पर हत्या की।

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को पत्थर से कुचलकर मार-डाला

देश के कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसकी वजह से लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन दूसरी ओर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यहां गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग ने कल 28 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों मे गरज चमक के साथ बारिश की संभावना चताई है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर, राजनाद्गाव  कबीरधाम,मुंगेली,गरैला पेंड्रा मरवाही,कोरबा, सरगुजा,बलरामपुर, सूरजपुर कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर,खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है। इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्थित अचानकमार बाघ अभयारण्य में वन विभाग ने दो वर्षीय नर शावक का शव बरामद किया है । वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि मौत की वजह दूसरे बाघ के साथ लड़ाई है।उन्होंने बताया कि अचानकमार बाघ अभयारण्य के अंतर्गत सारसडोल क्षेत्र में वन कर्मियों ने गश्त के दौरान शावक का शव देखा तब उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की मानक कार्यप्रणाली के अनुरूप गठित शव परीक्षण समिति की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों के दल ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया । मृत बाघ के दांत, नाखून, पंजे सहित सभी अंग सुरक्षित अवस्था में पाये गये हैं।उन्होंने बताया कि शव परीक्षण के दौरान शावक की गर्दन की हड्डी टूटी हुई पाई गई। साथ ही गर्दन के निचले हिस्से में अन्य नर बाघ के दांतों के स्पष्ट निशान भी पाये गये।

छत्तीसगढ़ के अचानकमार बाघ अभयारण्य में बाघ का शव बरामद

रायपुर तिल्दा सरोरा में ठंड के कारण एक 12 फीट लंबा अजगर जंगल से बाहर निकलकर धूप सेंकने आ गया । वन विभाग ने विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा है जानकारों के अनुसार, अजगर ठंडे खून वाले जीव हैं और वे अपनी शारीरिक गर्मी स्वयं नियंत्रित नहीं कर पाते। कड़ाके की ठंड में उनका शरीर ठंडा हो जाता है और शिकार पचाने के लिए धूप में रहने की आवश्यकता होती है।इसी क्रम में सोमवार को सरोरा जंगल से निकलकर एक विशालकाय अजगर  एक सयंत्र के पास झाड़ियों के पीछे आ गया । स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। 26 जनवरी की अवकाश के कारण वन विभाग के कर्मचारी से संपर्क नही हो पा रहा था,उधर अजगर को देखने लोगो की भीड़ लग गई बाद में वन विभाग  के सहयोग से रेस्क्यू अभियान चलाकर  अजगर को सुरक्षित पकड़ा। और जंगल छोड़ दिया ..

12 फीट लंबा विशालकाय अजगर जंगल से बाहरआया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments