Thursday, January 15, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

रायपुर शराब घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी कोर्ट में आवेदन पेश करने के बाद की गई। अब 16 जनवरी तक सौम्या चौरसिया EOW की रिमांड पर रहेगी। इस दौरान EOW की टीम उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामलों में पूछताछ करेगी।आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने 13 जनवरी को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसियाकी ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की गई थी, वहीं ACB/EOW की ओर से जमानत का कड़ा विरोध किया गया।बता दें की कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की अचल संपत्तियों को अटैच किया था।

अश्लील डांस मामले में बड़ा एक्शन, डांसर  गिरफ्तार

गरियाबंद-छत्तीसगढ़ गरियाबंद के जिले के उरमाल गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ओडिशा की एक डांसर को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई देवभोग पुलिस द्वारा की गई, जिसने आरोपी डांसर को ओडिशा के जाजपुर जिले से गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार संबंधित डांसर ने कार्यक्रम से पहले भीड़ जुटाने के उद्देश्य से आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ और मामले की शिकायत पुलिस तक पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन के आधार पर देवभोग पुलिस की टीम ने ओडिशा जाकर कार्रवाई करते हुए डांसर को गिरफ्तार किया।

गरियाबंद में अश्लील डांस…ओडिया डांसर अरेस्ट

राजस्थान के जोधपुर में एक पिता द्वारा अपनी दो नाबालिक पुत्रियों के साथ 12 वर्ष से बलात्कार करने का मामला सामने आया है।पुत्री के द्वारा ईमेल के जरिए इस मामले को दर्ज कराया गया है। जिसके बाद जोधपुर के नागोरी गेट थाना क्षेत्र की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थान पर आरोपी पिता को पकड़ने के लिए दबिश दी है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। आरोपी पिता मौके से फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।जोधपुर के नागोरी गेट थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना में जारीये ईमेल पिता के द्वारा अपनी दो पुत्रियों के साथ 12 वर्षों से अधिक समय से बलात्कार किए जाने की शिकायत मिली थी।जिसकी पड़ताल करने के बाद इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। दोनों पुत्रियां नाबालिग हैं ।

दो नाबालिग बेटियों से बलात्कार कर रहा था पिता,

बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और झारखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बुर्का, नकाब या घूंघट पहनकर आने वालों को सोने-चांदी की दुकानों में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही हेलमेट पहनकर आने वाले पुरुषों की भी एंट्री बैन की गई है। छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन ने फैसला लिया है।छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने बिलासपुर में बताया कि गरियाबंद के नवापारा राजिम में ज्वेलरी शॉप में करीब एक करोड़ रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गई। वारदात से प्रदेशभर के स्वर्णकारों और सर्राफा व्यापारियों में डर का माहौल है। इसी को लेकर फैसला लिया गया है।एसोसिएशन का कहना है कि मास्क, हेलमेट, बुर्का और नकाब पहनकर दुकान में आना मना है। अगर कोई यह सब पहनकर आता है तो उसे दुकान में एंट्री नहीं मिलेगी। यह कदम किसी समुदाय या वर्ग के खिलाफ नहीं, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है

छत्तीसगढ़ में बुर्का-नकाब पहनकर नहीं खरीद पाएंगे ज्वेलरी

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मंगलवार देर रात एक कार बेकाबू होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिससे उसमें सवार दो युवकों की जलकर मौत हो गई। दोनों तातापानी महोत्सव के लिए निकले थे।घटना मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तोरवा निवासी गोपाल चंद्र (42साल  और अरुण सेन (36 साल तातापानी गांव में चल रहे महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे। मदनपुर नाला पुल के पास कार (CG-10-BF-167) बेकाबू होकर खाई में जा गिरी।राहगीरों ने जलती हुई कार देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जो बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे।

30 फीट खाई में गिरी कार, 2 की जलकर मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार देर रात रोड एक्सीडेंट​​​​​​ में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 3 कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार से 2 हजार रुपए की डिमांड की। परिवार ने चंदा कर 1700 रुपए दिए। जिसका वीडियो भी सामने आया है।मामला जिला अस्पताल पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम राहुल मरावी (20) है, जो ग्राम अरदा रहने वाला था। तेज रफ्तार ऑयल टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं, पीएम के लिए पैसे मांगने पर अस्पताल प्रबंधन कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के पैसे भी वापस कराए।इस मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पैसे मांगने वाले सफाई कर्मचारी चैनया, रवि कुमार और बली पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

3 कर्मचारियों ने पोस्टमॉर्टम के लिए 2 हजार मांगे…VIDEO

छत्तीसगढ़ में विभिन्न जिलों में धान खराब होने के मामलों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने राज्य के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को ‘चूहा पिंजरा जाली’ भेंट करने पहुंचे थे। उनका कहना है कि अगर सरकार के अनुसार धान चूहों और दीमक से खराब हुआ है, तो फिर भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए।विकास उपाध्याय ने कहा कि किसानों की मेहनत से उपजाया गया धान खराब होना गंभीर विषय है। कवर्धा, महासमुंद, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जैसे जिलों में करोड़ों रुपए के धान के नुकसान की खबरें सामने आई हैं। सरकार इसे चूहों, दीमक या बारिश का परिणाम बता रही है, जबकि कांग्रेस इसे प्रबंधन और समय पर उठाव न होने की विफलता मानती है।

खाद्य मंत्री को चूहा पकड़ने वाला पिंजरा देने पहुंची कांग्रेस

सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक उल्लेखनीय कामयाबी मिली है। लगातार बढ़ रहे दबाव और प्रभावी रणनीति के चलते 29 पुरुष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। यह घटनाक्रम क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।जानकारी के अनुसार, गोगुंडा कैंप की स्थापना के बाद से ही इस इलाके में सुरक्षा बलों की उपस्थिति काफी बढ़ गई थी। इसके कारण नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना संभव हुआ। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन, एरिया  डॉमिनेशन और अन्य दबाव की रणनीतियों से प्रभावित होकर, इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला किया। यह दर्शाता है कि सरकार की नीतियां और सुरक्षा बलों का अथक प्रयास रंग ला रहा है।

नक्सलवाद गिन रहा अपनी अंतिम सांसें ,29 ने डाले हथियार
राजनांदगांव जिले के छुरिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने 20 वर्षीय आरोपी कोमल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।यह घटना छुरिया थाना क्षेत्र की है। बसंतपुर थाना को जिला अस्पताल राजनांदगांव से एक अस्पताल मेमो प्राप्त हुआ। इसमें बताया गया कि एक 15 वर्षीय नाबालिक पीड़िता की डिलीवरी हुई है और वह इलाजरत है। अस्पताल मेमो की जांच के दौरान पीड़िता के पिता ने एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र दिया। इसमें उन्होंने बताया कि आरोपी कोमल साहू ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इसके परिणामस्वरूप उनकी बेटी गर्भवती हो गई और उसने एक पुत्री को जन्म दिया।पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
 नाबालिग के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने का मामला

कबीरधाम में बाजार चारभाठा धान संग्रहण केंद्र से 22 हजार क्विंटल से अधिक धान के लापता होने का मामला गहरा गया है। इस गायब धान की अनुमानित कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक तौर पर अधिकारियों द्वारा इसे चूहों द्वारा खाया जाना बताया गया था, लेकिन अब यह एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है। जोगी कांग्रेस ने इस घटना को अधिकारियों द्वारा धान का गबन करार दिया है और आरोप लगाया है कि इसे चूहों पर डाला जा रहा है।
इस राजनीतिक विवाद के चलते, जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में ‘वांटेड चूहा’ की तलाश के पोस्टर लगाए हैं।पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने कहा कि जिले में 7 से 8 करोड़ रुपये मूल्य के धान का गबन हुआ है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अधिकारी इस धान की कमी को चूहों के सिर मढ़ रहे हैं।

कबीरधाम मेंवांटेड चूहों की तलाश…शहर में लगे पोस्टर,
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments