जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।कारोबारी दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ मिनी स्विट्जरलैंड गर्मी की छुट्टियां मनाने गए थे। उनके रायपुर स्थित निवास में कोई नहीं है। परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।..

रायपुर के कारोबारी को आतंकियों ने मारी गोली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट रहे हैं। दो दिन का दौरा बीच में घटाकर पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस भारत पहुच गाए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत के बाद रात्रि भोज में हिस्सा नहीं लिया।
PM मोदी सऊदी अरब से दिल्ली लौटे
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रायपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी को लेकर कहा कि एक गांधी देश के गरीबों के लिए अपने कपड़े उतार कर जीते थे। बकरी का दूध पिया करते थे। यह गांधी तो थाईलैंड जाकर छुट्टी मनाते हैं। वो गांधी गाय की पूजा करते थे। यह गांधी तो बीफ खाता है।कैलाश विजयवर्गीय ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के ‘गांधी की आंधी है’ वाले बयान पर जवाब दिया है।,,,,,,,,,
एक गांधी गाय की पूजा करते थे,दूसरा बीफ खाता है
कांग्रेस की नेशनल स्पोकपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कहा कि गलत के खिलाफ आवाज उठाना हमारे DNA में है। जब देश में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन चल रहा था, तब वे मुखबिरी कर रहे थे। गलत के खिलाफ बोलना बीजेपी के DNA में नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं।सुप्रिया ने रायपुर में कहा कि ये प्रेस कॉन्फ्रेंस जरूरी है, क्योंकि झूठ को बहुत ताकत से परोसा जा रहा है। हम महात्मा गांधी की पार्टी के हैं, इसलिए सच को सामने लाना हमारी जिम्मेदारी है।,,,,,,
सुप्रिया बोलीं-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित CG-PSC घोटाला केस में फंसे पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की जमानत अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने 17 अप्रैल को सोनवानी की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। जिस पर मंगलवार को आदेश जारी करते हुए यह फैसला सुनाया है।दरअसल, CG-PSC की 2020-2021 की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।,,,,,
CGPSC घोटाला…पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को नहीं मिली बेल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तालाब में डूबने से 2 अलग-अलग मामलों में 3 लोगों की मौत हो गई। तखतपुर के गिरधौना में 2 सगी बहनें चांदनी जायसवाल 13 और पार्वती जायसवाल 11साल दादी के साथ तलाब में नहाने गई थी दनो की डूबने से मौत हो गई।वही बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड प्राचार्य म सुशील कुमार तिवारी (65साल शौच करने के लिए वो तालाब के पास गए इस दौरान पैर फिसलने से वो गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई।…..
रिटायर्ड प्रिंसिपल और 2 बहनों की डूबने से मौत
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। जबकि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 मई से अवकाश घोषित किया जाता है, हालाकि इस एक सप्ताह से पहले के अवकाश में टीचर्स को स्कूल आना होगा।…..
छत्तीसगढ़ में 25-अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी के बीच आपस में जमकर हाथापाई हो गई। दोनों एक बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए लड़ रही थी। कोर्ट परिसर में इस नजारे को देखने खासी भीड़ लग गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर दोनों के बीच झूमा झटकी हो क्यों रही है। लेकिन बच्ची को रोते बिलखते देख लोग बीच बचाव के लिए आए। तब पता चला कि जो महिला उसे जबरदस्ती साथ ले जाना चाहती है वही उसकी मां है.. लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है,बेटी माँ के साथ जाने से इंकार कर रो रही थी ……
कोर्ट परिसर में भिड़ गईं देवरानी-जेठानी.
छत्तीसगढ़ का मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का विधानसभा क्षेत्र है। मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन को अस्पताल प्रबंधक बना दिया गया है। सीएचसी मनेंद्रगढ़ में लैब टेक्नीशियन सोमेंद्र मंडल को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।जिले के सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे ने इसका कारण स्टाफ की कमी बताया है। उनका कहना है कि मंडल अपनी मूल जिम्मेदारी के साथ यह काम भी देखेंगे।…….
मनेंद्रगढ़ CHC में लैब टेक्नीशियन को बना दिया अस्पताल प्रबंधक

