Tuesday, January 27, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

सुपरफास्ट: आईए देखते हैं छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों ने पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने गोली मारी। अब बुधवार देर रात कारोबारी का शव दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर ले आया गया है। एयरपोर्ट के बाहर परिजन और स्थानीय लोग रोते नजर आए।एयरपोर्ट से घर पहुंचने पर डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा समेत कई नेताओं ने दिनेश की लाश को कंधा दिया

 

रायपुर पहुंचा कारोबारी मिरानिया का शव

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद श्रीनगर में छत्तीसगढ़ के 82 लोग अब भी फंसे हुए हैं। पर्यटकों ने वहां का आखों देखा हाल डिजिटल से शेयर किया है। ट्रैवल एजेंसी की संचालक ममता शर्मा ने बताया कि उनके साथ रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, चिरमिरी के 65 टूरिस्ट सुबह 9 बजे पहलगाम जाने वाले थे, लेकिन लेट हो गए इस वजह से आज वो जिंदा हैं।ममता शर्मा ने बताया कि भिलाई के 10, रायपुर के 55, चि​रमिरी के 11 और बिलासपुर के 6 सैलानी श्रीनगर में फंसे हैं।

पहलगाम में छत्तीसगढ़ के लोगों का आखों देखा हाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत के बाद देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी आक्रोश है। रायपुर में भाजपा और यूथ कांग्रेस ने पाकिस्तान के झंडे जलाए और आतंकवाद का पुतला फूंका। वहीं मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन और अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों ने पैदल मार्च निकाला। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों को कल दुकानें बंद रखने की अपील की है।

आतंकी हमले में 27 मौत…रायपुर-बिलासपुर में पाकिस्तानी झंडे जलाए

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में एक कश्मीरी व्यापारी ने छत्तीसगढ़ के 11 लोगों की जान बचाई। चिरमिरी के 11 पर्यटक जो घूमने गए थे, वो पहलगाम में मौजूद थे।इनमें भाजपा पार्षद पूर्वा स्थापक, पूर्व पार्षद शिवांश जैन समेत 3 बच्चे भी शामिल थे। शिवांश जैन ने बताया कि भू-स्खलन के कारण सड़क पर जाम लगा था। स्थानीय कश्मीरी व्यापारी नजाकत अली ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। नजाकत हर साल सर्दियों में चिरमिरी आकर गर्म कपड़े बेचते हैं।

कश्मीरी व्यापारी ने छत्तीसगढ़ के 11 लोगों की जान बचाई

राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट की एक दुकान में बुधवार रात आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल में लगी थी। आग की लपटें देख आस-पास के दुकानदार भी अपनी दुकान बंद कर बाहर आ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह आग पंडरी के सेक्टर चार स्थित जैन हैंडलूम में आग लगी थी।मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों को बुलाया गया था। लगातार पानी की बौछारे करने के बाद करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया ।

पंडरी मार्केट के कपड़ा दुकान में लगी आग

राजधानी रायपुर में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने मामा की शादी में आई थी। पड़ोस में किराए के मकान में रहने वाला युवक ने रेप की बच्ची से रेप की कोशिश की है।परिवार वालों ने इस बात की जानकारी बजरंग दल और हिन्दू संगठन को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग टिकरापारा थाना पहुंचे। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।

रायपुर में 8 साल की बच्ची से रेप की कोशिश

कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों की मौत के बाद भारत सरकार ने कई कड़े फैसले किए हैं. बुधवार को आयोजित सुरक्षा मामलो.की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में साल 1960 में हुए सिंधु जल समझौता को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान के लिए लाइफ लाइन कही जाने वाली सिंधु और सहायक नदियों के पानी पर हिंदुस्तान का नियंत्रण होते ही वहां के लोग पानी के लिए तरस जाएंगे.

पहलगाम के बदले पानी की चोट

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में भारत ने पांच बड़े लिए हैं. इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करना और ऑटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है. भारत ने इंडस जल संधि रोक दी है और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है

पाक नागरिकों के वीजा पर रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला गरजा. हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था.जिसके जवाब में उतरी मुंबई ने रोहित शर्मा की 70 रनों की आतिशी पारी और सूर्या की 19 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी के दम पर ये मैच 16वें ओवर में ही जीत लिया ..

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगाया जीत का चौका, hn

वैश्विक बाजार में जारी बदलाव का असर भारत में नजर आ रहा है। अमेरिका द्वारा टैरिफ स्थगित करने के बाद जहां सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था। जिससे सोने की कीमत एक लाख रुपए को पार कर गई थी। वहीं बुधवार को एक बार फिर सोने की कीमत में बड़ी गिरावट हुई और 3600 रुपए टूटकर स्टैंडर्ड सोने की कीमत एक बार फिर 98 हजार 200 रुपए पर पहुंच गई है।

ऑल-टाइम हाई के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments