Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़विधायकों के रिपोर्टकार्ड पर शैलजा की चर्चा:कुछ विधायकों ने मंत्रियों से तालमेल...

विधायकों के रिपोर्टकार्ड पर शैलजा की चर्चा:कुछ विधायकों ने मंत्रियों से तालमेल नहीं होने की शिकायत की, राष्ट्रीय अधिवेशन का काम भी बंटा

कांग्रेस के रायपुर राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों के बीच मंत्रियाें-विधायकों के बीच तालमेल बिगड़ने का मुद्दा गरमा गया है। एक दिन पहले रायपुर पहुंची प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने शनिवार को विधायक दल की बैठक ली। इसमें संगठन, सरकार और विधायकों-मंत्रियों के बीच तालमेल पर बात हुई है। एक-एक विधायक से रिपोर्ट कार्ड पर अलग-अलग चर्चा भी हुई है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक सर्किट हाउस के सभागार में हुई। उसमें पार्टी के सभी विधायकों-मंत्रियों को बुलाया गया था। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और वरिष्ठ नेताओं ने कुमारी शैलजा का वहां स्वागत किया। बाद में सभी के साथ बैठक हुई। यह बैठक रात में खत्म हुई। बैठक की वजह से सर्किट हाउस पर भारी भीड़ लगी रही।

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा, मंत्रियों और विधायकों के बीच तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई है। कहीं-कहीं विधायकों और मंत्रियों के बीच 19-20 है उसे भी ठीक कर लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद आरक्षण के लिए फिर से आंदोलन करेंगे। चुनावी लिहाज से भी चर्चा, हर विधानसभा क्षेत्र में सभा होगी। इस बैठक में नवा रायपुर में प्रस्तावित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन पर भी चर्चा हुई है। विधायकों को अलग से जिम्मेदारी दी गई।

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया, शैलजा जी सभी विधायकों से चर्चा कर रही हैं। उनके इंट्रेस्ट के मुताबिक काम बांटे जा रहे हैं। विधायक लोग उसमें रहना चाहते हैं। विधायक लोग किस तरह इस अधिवेशन में काम करेंगे उसकी भी प्रभारी चर्चा कर रही हैं।

स्वागत समिति में सभी मंत्री-विधायक

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दो समितियों के गठन का आदेश जारी किया। स्वागत समिति में छत्तीसगढ़ के नेताओं का नाम है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमंडल, सभी सांसदों, विधायकों, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं का नाम शामिल किया गया है। आयोजन समिति का अध्यक्ष पवन कुमार बंसल को बनाया गया है। तारिक अनवर इसके संयोजक होंगे। वहीं कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सभी 47 नेता इसके सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को भी विशेष आमंत्रित के तौर पर शामिल किया गया है।

कल वेणुगोपाल, बंसल और अनवर आएंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, महासचिव तारिक अनवर रविवार को सुबह 9.40 बजे रायपुर पहुंच जाएंगे। पार्टी पदाधिकारी उन्हें पहले सर्किट हाउस ले आएंगे। वहां एक छोटी सी ब्रीफिंग और मुलाकात के बाद सभी लोग कांग्रेस के 85वां महाधिवेशन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने नवा रायपुर जाएंगे। दोपहर बाद 3 बजे महाधिवेशन के लिए चल रहे तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी। उसके बाद शाम को तीनों नेता वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments