तिल्दा नेवरा _ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्य. शालाओ का द्वितीय योगात्मक आकलन वार्षिक परीक्षा 2023 का निरीक्षण कराया जा रहा है.इसी कड़ी में तिल्दा ब्लाक के पूर्व माध्य.एवं प्राथमिक शाला गैतरा में किया गया।निरीक्षण जितेंद्र कुमार वर्मा व्याख्याता शा.उच्च.माध्य. विद्यालय रायखेड़ा द्वाराकिया गया. जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला गैतरा में कैलाश कुमार वर्मा (सहायक शिक्षक) प्रगणक कार्य में ड्यूटी पर तथा शेष शिक्षक परीक्षा में कर्तव्यस्थ पाए गए।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गैतरा में भी सभी शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में कर्तव्यस्थ पाए गए।13 अप्रैल को कक्षा तीसरी गणित, कक्षा चौथी हिंदी एवं कक्षा पांचवी में अंग्रेजी , तथा कक्षा छठवीं गणित ,कक्षा सातवीं अंग्रेजी एवं कक्षा आठवीं सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर लिया गया। जिसमें कक्षा तीसरी 1, कक्षा चौथी 2 ,सातवीं में 2 विद्यार्थी एवं कक्षा आठवीं में 1 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए अनुपस्थित पाए गए विद्यार्थियों के पालको से तत्काल संपर्क करने का निरीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गैतरा में प्रधान पाठक तुला राम वर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को पेन एवं चॉकलेट प्रदान किया गया ।विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए गर्मी को ध्यान में रखते हुए शुद्ध पेयजल की उचित व्यवस्था की गई थी।