रायपुर- के टाटीबंध इलाके में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 65 वर्षीय राजकुमार गुप्ता का घर सुबह करीब 8 बजे आग लगने से पूरी तरह जलकर स्वाह हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम (FSL) मौके पर पहुंची, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम तकरीबन एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची, जिससे स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों और पड़ोसियों का कहना है कि आग लगने के समय बुजुर्ग का बेटा और बहु दोनों काम पर गए हुए थे, इसलिए घर में अकेले राजकुमार गुप्ता मौजूद थे। आग की वजह से बुजुर्ग मौके पर ही जलकर अपनी जान गंवा बैठे। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है, और पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम इसे जांच रही हैं।
स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि आग की सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची, जिससे घर पूरी तरह तबाह हो गया और बुजुर्ग की जान चली गई। ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष और आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आग बुझाने वाली टीम समय पर पहुंचती, तो शायद यह घटना टाली जा सकती थी।
आग लगने के बाद मौके पर पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और FSL टीम ने घर में लगे सामान और आग के निशानों को दर्ज किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग इतनी तेजी से फैली कि बुजुर्ग को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि टाटीबंध इलाके में कई घर लकड़ी और जर्जर सामग्री से बने हैं, जिससे आग तेजी से फैलती है और इस तरह की घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक आग लगने का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी टीम और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर हैं और पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

