रायगढ़-छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी के बीच आपस में जमकर हाथापाई हो गई। दोनों के साथ एक बच्ची भी थी, उस बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों आपस में लड़ रही थी। कोर्ट परिसर में इस नजारे को देखने खासी भीड़ लग गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर दोनों के बीच झूमा झटकी हो क्यों रही है। लेकिन बच्ची को रोतेबिलखते देख लोगों को बीच बचाव के लिए आना ही पड़ा। तब पता चला कि जो महिला उसे जबरदस्ती साथ ले जाना चाहती है वही उसकी मां है.. लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है, और जो बच्ची रो रही हथी वह अपने पिता के साथ रहती है,न्यायालय के आदेश पर उसका पालन पोषण पिता सुबोध प्रधान कर रहा है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी के बीच आपस में जमकर हाथापाई हो गई। दोनों के साथ एक बच्ची भी थी, उस बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों आपस में लड़ रही थी। कोर्ट परिसर में इस नजारे को देखने खासी भीड़ लग गई। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर दोनों के बीच झूमा झटकी हो क्यों रही है। लेकिन बच्ची को रोतेबिलखते देख लोगों को बीच बचाव के लिए आना ही पड़ा। तब पता चला कि जो महिला उसे जबरदस्ती साथ ले जाना चाहती है वही उसकी मां है.. लेकिन वह अपने पति से अलग रहती है, और जो बच्ची रो रही हथी वह अपने पिता के साथ रहती है,न्यायालय के आदेश पर उसका पालन पोषण पिता सुबोध प्रधान कर रहा है।
न्यायालय के आदेश पर सुबोध प्रधान, उसकी भाभी सरस्वती प्रधान और बड़ा भाई सुदामा प्रधान बच्ची को लेकर सावित्री प्रधान से मिलाने के लिए न्यायालय पहुंचे थे ।करीब 1 बजे सभी बच्ची को उसकी मां के साथ मिलाकर घर वापसी के लिए निकल रहे थे। अचानक सावित्री अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए उसे हाथ पकड़कर खींचने लगी। जिससे सावित्री और सरस्वती के बीच झूमाझटकी हो गई।इससे सरस्वती प्रधान का मंगलसूत्र भी टूटकर गिर गया। हाथ और गले के पास चोट भी लगी। इस दौरान कई लोगों ने मोबाइल पर महिलाओं के बीच हो रही झूमाझटकी का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

बताया जाता है बच्ची को घर में पिता चाचा चची इतना प्यार मिलता है की वः माँ के पास जाने को तैयार ही नहीं होती लेकिन बच्ची के पिता चाचा और अन्य रिश्तेदार उसको समझा कर न्यायालय आए थे.और जब उनकी माँ और चची के बीच धक्का मुक्की हुई तो बच्ची अपनी मां के साथ नहीं जाने के लिए रोते रही। घटना की जानकारी चक्रधर नगर थाना में दी गई है । पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस संबंध में वकील राजीव कालिया ने बताया कि मामला कुटुम्ब न्यायालय में चल रहा है। बच्ची को मिलाने के लिए लाया गया था। तभी एकाएक उसकी मां उग्र हो गई और बच्ची को जबरन ले जाना चाहती थी। जबकि बच्ची मां के पास नहीं रहना चाहती। उसने बच्ची की बड़ी मां के साथ मारपीट भी की। मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।उधर लोग वायरल वीडियो पर अलग-अलग कमेंट्स भी कर रहे हैं

